पत्रकार को मारी गोली, कानपुर हैलट रेफर

भूमाफिया के खिलाफ कई महीने से व्हाट्सएप ग्रुप पर कर रहा था खुलासे

उन्नाव। उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के शहर कोतवाली इलाके में एक पत्रकार को गोली मारे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया था।
बताया जा रहा है कि पत्रकार मनु अवस्थी पुत्र सुरेंद्र अवस्थी निवासी पीड़ी नगर उन्नाव को शनिवार दस बजे के आसपास गोली मारी गयी। घायल पत्रकार को उसका साथी जिला अस्पताल लेकर आया, जहां प्रारंभिक इलाज देने के बाद इमरजेंसी डाक्टर आशीष (Dr Ashish) ने उसे कानपुर हैलट रेफर कर दिया।
सीएमएस सुशील श्रीवास्तव ने बताया अस्पताल रिकार्ड के अनुसार दस पच्चीस बजे के लगभग एक मनु अवस्थी पुत्र सुरेंद्र अवस्थी निवासी पीड़ी नगर उन्नाव नामक युवक जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष थी, घायलावस्था में लाया गया था। कंधे के पीछे की ओर फायर इंजरी थी। युवक को उसका दोस्त सचिन मिश्रा लेकर आया था। प्रारंभिक इलाज देने के बाद कानपुर हैलेट रेफर कर दिया।
वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस विभाग के आला अधिकारी एएसपी शशि शेखर सिंह, सीओ सिटी आशुतोष कुमार और कोतवाली प्रभारी ने घटना स्थल का दौरा करने के बाद जांच करी। घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया और भी कुछ देर तक जांच करने के बाद मीडिया को बगैर कुछ बताए सभी अधिकारी चले गए। कुछ देर बाद पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी करके घटना की जानकारी साझा करी।

दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें


पुलिस ने बताया 24 जून को समय करीब 22.30 बजे व्हाट्सएप ग्रुप संचालक मनु अवस्थी पुत्र सुरेन्द्र अवस्थी उम्र करीब 25 वर्ष निवासी पीडी नगर थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव को घायल अवस्था में एंबुलेंस से जिला अस्पताल उन्नाव लाया गया था। जहाँ पर डॉक्टरों द्वारा मनु अवस्थी उपरोक्त के दाहिने कंधे में गोली लगने जैसा निशान बताया जा रहा है। जो कि खतरे से बाहर हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर इलाज हेतु हैलट हॉस्पिटल कानपुर नगर रेफर कर दिया गया है। घटना के सभी बिन्दुओं पर जाँच सहित अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पीड़ित के परिजनों की ओर से अभी तक कोतवाली सदर में किसी के भी विरुद्ध एफआईआर नहीं दी गई है। लेकिन चर्चा है घायल मनु अवस्थी किसी भूमाफिया के खिलाफ पिछले कई महीने से व्हाट्सएप ग्रुप (whatsapp group) पर ख़बर चला कर खुलासे कर रहा था।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here