शाह टाइम्स
मुजफ्फरनगर। संजीव उर्फ जीवा की पत्नी पायल महेश्वरी मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय लोक दल में राजनीति की शुरुआत करते हुए शामिल हुई थी।उसने अपने पति संजीव जीवा की पुलिस हिरासत में पेशी के दौरान हत्या कराए जाने की आशंका जताई थी।
संजीव जीवा की पत्नी और रालोद नेता पायल माहेश्वरी ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से अपने पति की सुरक्षा की गुहार लगाई थी। पायल का कहना है कि पेशी के दौरान षड्यंत्र के तहत उनके पति की हत्या कराई जा सकती है। आखिरकार पायल माहेश्वरी की आशंका सच साबित हुई। पायल महेश्वरी 2016 में मुजफ्फरनगर शहरी सीट से राष्ट्रीय लोक दल के टिकट पर विधानसभा का उपचुनाव भी लड़ चुकी हैं। वह रालोद महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव भी रह चुकी हैं।