आजम खां के ‘हमसफर रिसोर्ट’ पर गरजी जेसीबी, कब्जामुक्त कराई सरकारी जमीन

सपा नेता आजम खां के हमसफर रिसोर्ट पर प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर विधायक आकाश सक्सेना की शिकायत पर प्रशासन ने इसकी जांच करवाई।

Lucknow,(Shah Times)। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खां के हमसफर रिसॉर्ट पर एक बार फिर प्रशासन ने बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू की है। आज यानी 9 जुलाई को जेसीबी लेकर पहुंची एसडीएम ने सरकारी जमीन पर बनी दीवार और भवन के ध्वस्तीकरण का काम शुरू कर दिया है।

प्रशासन की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप

प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। शहर विधायक आकाश सक्सेना की शिकायत पर यह करवाई तेजी से आगे बढ़ी। कुछ दिन पहले आकाश सक्सेना ने कार्रवाई के लिए पत्र लिखकर रिमाइंडर भी भेजा था। इसके बाद बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

उधर, सपा के प्रदेश सचिव ओमेंद्र चौहान ने कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त की है। जिला प्रशासन ने तहसीलदार सदर की कोर्ट में वाद दायर किया था। इसमें कहा गया था कि रिसोर्ट में खाद के गड्ढों की 0.038 हेक्टेयर जमीन है, जिसकी गाटा संख्या 164 है। कोर्ट के आदेश पर पैमाइश कराई गई। इसमें पुष्टि हुई कि यह जमीन खाद के गड्ढों की है। कोर्ट ने अवैध कब्जा हटाने और क्षतिपूर्ति वसूलने के आदेश दिए थे, लेकिन तब से यह कार्रवाई धीमी हो गई थी।

शहर विधायक के रिमांडर भेजने पर अलर्ट हुआ प्रशासन

तीन दिन पहले जब शहर विधायक आकाश सक्सेना ने तहसील प्रशासन से नाराजगी जताते हुए रिमाइंडर भेजा तो प्रशासन अलर्ट हो गया। कोर्ट के आदेश के पालन में प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर हमसफर रिसोर्ट पहुंची और कब्जा मुक्त कराने की प्रक्रिया शुरू की। जेसीबी की मदद से अवैध निर्माणों और कब्जों को हटाया गया।

,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here