जज्बा बाइक रैली ने भरा सब में जज्बा

0
48

जज्बा-10 बाइक रैली भारत माता की जय-जयकार करते हुये रेशू एडवरटाइजिंग पर शहीदो के प्रति सम्मान उत्सव में परिवर्तित हो गई।

Gopi Saini

मुजफ्फरनगर। शाह टाइम्स। देश – विदेश में प्रसिद्धि प्राप्त कर चुकी जज्बा दौड़ -10 ने बाइक रैली के माध्यम से सभी में नया जज्बा भर दिया है। 8 अगस्त को गांधी वाटिका, गांधी कॉलोनी से शुरू होकर जज्बा-10 बाइक रैली भारत माता की जय-जयकार करते हुये रेशू एडवरटाइजिंग पर शहीदो के प्रति सम्मान उत्सव में परिवर्तित हो गई। जज्बा दौड़-10 का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, भाजपा नेता गौरव स्वरूप, अमित पटपटिया, समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशू, आर्ट ऑफ लिविंग सोनिया लूथरा आदि ने केसरिया झण्डी दिखाकर किया। जिसे नगर के नई मंडी, जानसठ रोड, महावीर चौक, मीनाक्षी चौक, शिव चौक, अहिल्याबाई चौक, पुरानी घास मंडी, अंसारी रोड, मालवीय चौक, टाउन हॉल के सामने से, कोर्ट रोड, प्रकाश चौक, महावीर चौक आदि मुख्य मार्गो से निकाली गई। जगह – जगह लोगो ने बाइक रैली के जाबांजो का स्वागत करते हुये 11 अगस्त की प्रातः 06ः00 बजे गवर्नमेंट कॉलेज मैदान से शुरू होने वाली जज्बा दौड़-10 को अपना समर्थन दिया। जिससे हर संस्थान, हर वर्ग, हर महिला, हर पुरूष स्वयं को जोड़कर स्वतंत्रता सैनानियो की याद में दौड़ते हुए पसीना निकालना चाहते है। बाइक रैली के आगे यातायात पुलिस मुस्तैदी ट्रैफिक का संचालन करती रही।

पुलिस प्रशासन ने कसी कमर

जज्बा दौड़-10 को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सफल दौड़ बनाने के लिए पालिका, पुलिस प्रशासन आदि ने हर स्तर से कमर कस ली है। क्योकि जज्बा दौड़-9 के शुभारंभ पर गेट न0 2 से छात्राओ की दौड़ शुरू करते हुए कुछ छात्र गिर गये थे। जिन्हे तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान, प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिलाधिकारी अरविन्द बंगारी मल्लप्पा, तत्कालीन पुलिस अध्यक्ष संजीव सुमन, सत्यप्रकाश रेशू, अमित पटपटिया एवं समर्पित युवा टीम ने बहुत ही सहजता से एक बड़ी घटना होने से बचा ली। इस बार 11 अगस्त को जज्बा दौड़-10 में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए समर्पित युवा टीम ने जिलाधिकारी अरविन्द बंगारी मल्लप्पा, एसएसपी अभिषेक सिंह, यातायात पुलिस अध्यक्ष कुलदीप आदि से विस्तृत चर्चा कर ली है। इस सम्बन्ध में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान, प्रदेश मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी पुलिस प्रशासन को अर्लट रहने के लिए कहा है।

बाइक रैली महावीर चौक से रेशू विहार चौक तक अनेक प्रकार के देशभक्ति के गीत – संगीत में परिवर्तित हो गई। सभी प्रमुख अखबारो में फुल पेज का विज्ञापन देश के हर नागरिक में जज्बा दौड़-10 की जागृति पैदा करने के लिए प्रकाशित हुए। सोशल मीडिया पर भी प्रदेश मंत्री कपिल देव अग्रवाल का वक्तव्य व समर्पित युवा समिति द्वारा बनाई गई वीडियो प्रसारित की जा रही है। जिसे देश के कुशल संगीतज्ञों ने बनाया है।

आज की जज्बा दौड़ में हितेश आनंद, अजय अनेजा, गुलशन अरोड़ा, हिमांशु शर्मा, कार्तिक, कपिल बंसल, राजकुमार ग्रोवर, अचिन मक्कड़, राखी ग्रोवर, पारुल कुमार, अंशु भाटिया, शालिनी आनंद, मनी पटपटिया, सिमरन शर्मा, अतुल कौशिक, जोगेन्द्र हुडडा, मनीष भारती आदि ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here