यूनाइटेड नेशन जनरल एसेंम्बली के 79वें सेशन को संबोधित करते हुए विदेशी मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर पाकिस्तान को आतंकी गतिविधियों को पनाह देने के लिए सुनाया।
न्यूयॉर्क (Shah Times) आज कल पाकिस्तान की हालत हर जगह से खराब होने लगी है। कभी कोई देश तो कभी भारत पाकिस्तान को आईना दिखा देता है। कुछ ऐसा ही इस बार भी हुआ है। इश बार भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र संघ में जमकर लताड़ लगाई है।
अंजाम तो भुगतना पड़ेगा
यूनाइटेड नेशन जनरल एसेंम्बली के 79वें सेशन को संबोधित करते हुए विदेशी मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर पाकिस्तान को आतंकी गतिविधियों को पनाह देने के लिए सुनाया। शनिवार को इस सभा को संबोधित करते हुए विदेशी मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को सीमापर चलाए जाने वाले आतंकवाद की सजा निश्चित रूप से भुगतनी पड़ेगी। सीमापार आतंकी गतिविधियों का उसे जवाब मिलेगा। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि इसका खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा।
अपनी करणी का फल पाकिस्तान को मिलेगा
एस जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच सुलह तभी होगी, जब वो आतंकी गतिविधियों को सपोर्ट करना बंद करेगा और अवैध तरीके से कब्जे वाले भारतीय हिस्से को छोड़ेगा। उन्होंने, “कई देश इसलिए पिछड़ जाते हैं, क्योंकि हालात पर उनका नियंत्रण नहीं होता है, लेकिन कुछ देश अपनी स्वेच्छा से विनाशकारी परिणाम चुनते हैं।”
यह बोले जयशंकर
जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान की जीडीपी को केवल कट्टरपंथ और आतंकवाद के निर्यात के संदर्भ में ही मापा जा सकता है। पाकिस्तान जो बुराइयां दूसरे देशों पर थोपना चाहता है, वो उसी के समाज को खत्म कर रही हैं। इसलिए, पाकिस्तान अब दुनिया को दोष नहीं दे सकता है, ये उसके कर्मों का फल है।