जैकी श्राफ स्टारर ‘मस्त में रहने का’ का ट्रेलर रिलीज

‘मस्त में रहने का’ का ट्रेलर रिलीज
‘मस्त में रहने का’ का ट्रेलर रिलीज

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्राफ (Jackie Shroff) की आने वाल फिल्म ‘मस्त में रहने का’ (Mast mein rehne ka) ट्रेलर रिलीज हो गया है।

फिल्म ‘मस्त में रहने का’ की की कहानी दो अकेले रह रहे बुजुर्ग जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) की है, जो बाद में एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। फिल्म ‘मस्त में रहने का’ मस्त में रहने का’ (Mast mein rehne ka) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

ट्रेलर में देखा जा सकता है कि पुलिस अकेले रह रहे बुजुर्ग को चोरी को लेकर आगाह करते हैं। जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), नीना गुप्ता (Neena Gupta) के पड़ोस में रहने के लिए आते हैं। वह अपने पड़ोसियों के साथ सोशल होने की कोशिश में लग जाते हैं। उनकी मुलाकात नीना से होती है, जो मस्तमौला होने के साथ-साथ मुंहफट भी होती हैं। जैकी श्रॉफ चोर की तरह सर्वे करते हैं और नीना गुप्ता के घर के नीचे 10 दिनों तक खड़े रहते हैं। बाद में दोनो की दोस्ती हो जाती है। फिल्म में राखी सावंत भी नजर आएंगी।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

विजय मौर्य (Vijay Maurya) के निर्देशन में बनी ‘मस्त में रहने का’ मस्त में रहने का’ (Mast mein rehne ka) में नीना गुप्ता (Neena Gupta), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), राखी सावंत के अलावा मोनिका पनवार और अभिषेक चौहान (Abhishek Chauhan) मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के निर्देशन के साथ-साथ विज मौर्य ने इसका निर्माण और लेखन भी किया है। यह फिल्म 08 दिसंबर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here