
इजरायल-हमास संघर्ष
यरूशलम । इजरायल (Israel) ने गुरुवार को इजरायल-हमास संघर्ष (Israel–Hamas conflict) में विस्तारित मानवीय विराम के संयुक्त राष्ट्र (UN) सुरक्षा परिषद के आह्वान को खारिज कर दिया।
इजरायली विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियोर हयात ने एक बयान में कहा, “ जब तक 239 अपहृत लोग हमास के हाथों में हैं, तब तक विस्तारित मानवीय रोक अस्थिर है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से इजरायल पर सात अक्टूबर को अचानक हुए हमले के लिए ‘ स्पष्ट रूप से हमास की निंदा करने’ का आह्वान किया। इस हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) ने बुधवार को गाजा पट्टी में तत्काल एवम् विस्तारित मानवीय ठहराव और गलियारों के लिए एक प्रस्ताव अपनाया, ताकि घिरे फिलिस्तीनी क्षेत्र में नागरिकों तक तत्काल आवश्यक सहायता पहुंचाई जा सके।
गाजा में सरकारी मीडिया कार्यालय के अनुसार, गाजा (Gaza) में इजरायली हमलों में करीब 11,500 लोग मारे गए हैं। इनमें 4,710 बच्चे और 3,003 महिलाएं शामिल हैं जबकि 29 हजार से अधिक अन्य घायल हुए हैं।