सीरिया में इजरायली हवाई हमला, अलेप्पो इंटरनेशनल तबाह

दमिश्क। सीरिया (Syria) और इजरायल (Israel) के बीच की दुश्मनी जग जाहिर है। दोनों मुल्क आए दिन एकदूसरे पर हमला करते रहते हैं। एक बार फिर इजरायल (Israel) ने सीरिया (Syria) को निशाना बनाया है। इस बार सीरिया (Syria) के इजरायल ने हवाई मार्ग को निशाना बनाते हुए अलेप्पो इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Aleppo International Airport) पर हमला किया है। इस हमले में अलेप्पो इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Aleppo International Airport) को काफी नुकसान पहुंचा है। हमले के का वजह हवाईअड्डे को इंटरनेशनल नेशनल आवाजाही से बाहर कर दिया गया है।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

उत्तरी सीरिया (Syria) में इजरायल (Israel) द्वारा किए गए हवाई हमले के कारण अलेप्पो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Aleppo International Airport) क्षतिग्रस्त हो गया। सीरियाई रक्षा मंत्रालय (Syrian Defense Ministry) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक्समंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 4:30 बजे इजरायल ने लताकिया के पश्चिम में भूमध्य सागर से अलेप्पो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Aleppo International Airport) पर हवाई आक्रमण किया जिसके कारण रनवे नष्ट हो गया और हवाई अड्डा सेवा दे पाने में अक्षम हो गया।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here