
येरूशलम । इजरायल (Israel) गाजा पट्टी (Gaza Strip) में कोई मानवीय सहायता (Humanitarian Aid) नहीं देगा और अन्य देशों से किसी भी अनियंत्रित आपूर्ति को भी रोकेगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
हारेत्ज़ अखबार ने कार्यालय के हवाले से कहा, ‘इजरायल (Israel) गाजा (Gaza) को कोई मानवीय सहायता नहीं देगा और दूसरों से किसी भी असुरक्षित आपूर्ति को रोक देगा।’
उल्लेखनीय है कि 07 अक्टूबर को, फिलिस्तीनी समूह हमास (Hamas) ने गाजा पट्टी (Gaza Strip) से इज़रायल के खिलाफ एक अचानक बड़े पैमाने पर रॉकेटों से हमला किया। इजरायल (Israel) ने जवाबी हमले शुरू किए और 20 लाख से अधिक लोगों के घर गाजा पट्टी (Gaza Strip)की पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया और पानी, भोजन और ईंधन की आपूर्ति काट दी।
इजरायल (Israel) ने बाद में मानवीय सहायता (Humanitarian Aid) वाले ट्रकों को गाजा पट्टी में प्रवेश की अनुमति देने के लिए नाकाबंदी में ढील दी। संघर्ष के बढ़ने से हजारों लोग मारे गए और अनेक घायल हो गए।