इजरायल ने यूनाइटेड नेशन को धमकी भरे अंदाज में भेजा पैग़ाम 

यूनाइटेड नेशन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को भेजे पैग़ाम में इजरायल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ‘यूएनआईएफआईएल को वापस बुलाने से इनकार करने का मतलब है उन्हें हिजबुल्लाह के हाथों में छोड़ देना, जिससे उनके और हमारे सैनिकों के जिंदगी को खतरा है।

Tel Aviv,( Shah Times)। यूनाइटेड नेशन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को भेजे पैग़ाम में इजरायल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ‘यूएनआईएफआईएल को वापस बुलाने से इनकार करने का मतलब है उन्हें हिजबुल्लाह के हाथों में छोड़ देना, जिससे उनके और हमारे सैनिकों के जिंदगी को खतरा है।’ उन्होंने जोर देकर कहा, ‘अब वक्त आ गया है कि यूनाइटेड नेशन पीसकीपर्स को हिजबुल्लाह के ठिकानों और जंग के इलाकों से हटा दिया जाए।’

इजरायल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने यूनाइटेड नेशन से दक्षिणी लेबनान से अपनी शांति सेना वापस बुलाने का धमकी भरे अंदाज में भेजा पैग़ाम  भेजा है। उन्होंने कहा कि उनकी मौजूदगी UNIFIL लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल और इजरायली सैनिकों दोनों के लिए खतरा पैदा कर रही है। वहीं, UNIFIL ने एक बयान में कहा, ‘इतने दिनों में चौथी बार, हम IDF को संयुक्त राष्ट्र कर्मियों और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने और हर समय संयुक्त राष्ट्र परिसर का सम्मान करने के उनके दायित्वों की याद दिलाते हैं।’

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को भेजे संदेश में नेतन्याहू ने कहा, “यूनिफिल को वापस लेने से इनकार करने का मतलब है उन्हें हिजबुल्लाह के हाथों में छोड़ना, जिससे उनकी और हमारे सैनिकों की जान जोखिम में पड़ सकती है।” उन्होंने जोर देकर कहा, “अब समय आ गया है कि संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों को हिजबुल्लाह के गढ़ों और युद्ध क्षेत्रों से हटाया जाए।”

एक दिन पहले, यूनिफिल ने बताया था कि दक्षिणी लेबनान में गोली लगने से एक और संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक घायल हो गया, जो हाल के दिनों में घायल होने वाला पांचवां संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक था। यूनिफिल ने शनिवार को एक बयान में कहा कि शांति सैनिक शुक्रवार रात दक्षिणी शहर नकोउरा में अपने मुख्यालय के आसपास चल रही सैन्य गतिविधि में घायल हो गया।

Benjamin Netanyahu threatens the UN after attacking UNIFIL peacekeepers: 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here