अलविदा कह गए इरफान खान नज़र आयेंगे महिमा चौधरी के साथ

Irrfan Khan Mahima Chowdhary Shah Times
Irrfan Khan Mahima Chowdhary Shah Times

नई दिल्ली,( शाह टाइम्स )। ‘अपनों से बेवफाई’ जो कि 26 मई 2023 को इरफान खान (Irrfan Khan) की आखिरी फिल्म के तौर पर पर्दे पर धमाल मचाएगी फिल्म में एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chowdhary) भी नजर आने वाली हैं ।

इरफान खान की एक फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ कई साल पहले बनकर तैयार थी. मगर ये रिलीज नहीं हो पाई. इरफान खान के जाने के बाद उनके चाहने वाले हर छोटे-बड़े किरदार को खोज-खोजकर देखने लगे हैं. अगर आप भी इरफान खान को फिल्मों में देखने के शौक़ीन रहे हैं तो एक मौका और मिलने वाला है. बताया जा रहा है कि इरफान खान की लंबे वक्त से अटकी फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ आखिरकार रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में इरफान खान के साथ महिमा चौधरी भी अहम किरदार में हैं।

‘अपनों से बेवफाई’ के प्रोड्यूसर ने कहा है कि वो 26 मई को फिल्म की रिलीज प्लान कर रहे हैं. इस बातचीत में प्रकाश भालेकर ने कहा कि फिल्म 2018 में बनकर तैयार हो गई थी और इसे 2019 में सेंसर सर्टिफिकेट भी मिल गया था।

उन्होंने बताया, ‘लेकिन महामारी के कारण इसकी थिएट्रिकल रिलीज अटक गई. हालात सुधरने के बाद, लोगों ने थिएटर्स में आना बंद कर दिया. इसलिए हमें लगा कि ऐसे समय में इसे रिलीज करना समझदारी नहीं होगी. अब 70% जनता ओटीटी पर शिफ्ट हो चुकी है. लेकिन अब हम 26 मई को रिलीज प्लान कर रहे हैं।

Bollywood,Apno Se Bewafai,Irrfan Khan Mahima Chowdhary, Shah Times, शाह टाइम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here