कैराना सांसद इकरा हसन ने अपने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स की पुलिस से की शिकायत, पुलिस को सौंपी 92 फर्जी अकाउंट्स की लिस्ट
शामली, (शाह टाइम्स)। कैराना लोकसभा सीट से सपा सांसद इकरा हसन के नाम से सोशल मीडिया पर सैकड़ों अकाउंट चल रहे हैं। इससे परेशान होकर सपा सांसद इकरा हसन ने शामली पुलिस को लिखित शिकायत दी है कि उनके नाम से चल रहे सभी फर्जी अकाउंट बंद कराए जाएं।
फिलहाल सपा सांसद इकरा हसन के 92 सोशल मीडिया अकाउंट की सूची शामली पुलिस को सौंपी गई है, जिन्हें बंद करने की शिकायत सपा सांसद के प्रतिनिधि राणा ने की है। पुलिस ने भी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी है। कैराना से समाजवादी पार्टी की युवा सांसद इकरा हसन सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं। उनकी इसी शोहरत का फायदा उठाकर कई अज्ञात लोगों ने उनके नाम से सैकड़ों फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बना लिए हैं। ये सभी अकाउंट फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बनाए गए हैं।
सपा सांसद इकरा हसन के प्रतिनिधि ने कैराना थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने पुलिस को 92 सोशल मीडिया अकाउंट की लिस्ट सौंपी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि सपा सांसद इकरा हसन के नाम से सैकड़ों से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट चल रहे हैं, उन्होंने इन सभी अकाउंट को बंद कराने के लिए तहरीर दी है। राणा ने बताया कि सांसद इकरा हसन के नाम से सोशल मीडिया पर सैकड़ों से अधिक अकाउंट चल रहे हैं, किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट से कोई गलत पोस्ट न हो, इसके लिए उन्होंने इन्हें बंद कराने के लिए तहरीर दी है और जो सोशल मीडिया अकाउंट इकरा हसन के ओरिजनल हैं, उनकी लिस्ट भी पुलिस को सौंप दी है।
सीओ कैराना अमरदीप मौर्य ने बताया कि सांसद की तरफ से तहरीर मिली है, जिसकी तुरंत साइबर सेल से जांच कराई जाएगी और उसके बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।