IPL 2023: कौन दिग्गज होगा LSG के कप्तान KL RAHUL का रिप्लेसमेंट

IPL 2023 LSG KL RAHUL Karun Nair Shah Times
IPL 2023 LSG KL RAHUL Karun Nair Shah Times

नई दिल्ली, (नासिर राना)। LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul) चोट के कारण आईपीएल 2023 के बचे हुए सीजन से बाहर हो गए थे. आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान वह चोटिल हो गए थे. इसके बाद चेन्नई के खिलाफ वह मैदान में नहीं उतरे थे. अब लखनऊ ने उनके रिप्लेसमेंट (KL Rahul replacement) का एलान किया है. करुण नायर (Karun Nair) को केएल राहुल की जगह लखनऊ के स्क्वॉड में जगह मिली है. LSG ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. नायर पहले भी आईपीएल में कई फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं।

‘सुरमाला-2023’ में संगीत के नामचीन उस्तादों ने दिखाए अपने हुनर के जौहर

ऐसा है आईपीएल करियर

करुण नायर ने अपने करियर में अब तक 76 आईपीएल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 68 पारियों में उन्होंने 23.75 की औसत और 127.75 के स्ट्राइक रेट से 1,496 रन बनाए हैं. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में 10 अर्धशतक भी लगाए हैं. नायर का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 83 रन है. करुण आईपीएल 2021-13 में आरसीबी का हिस्सा रहे थे. इसके बाद 2014, 2015 और 2022 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे. आईपीएल 2016-2017 में वह दिल्ली डेयरडेविल्स और 2018-2020 में किंग्स इलेवन पंजाब के स्क्वॉड का हिस्सा रहे थे।

Sports, Cricket,IPL 2023, LSG , KL RAHUL, Karun Nair,Shah Times,शाह टाइम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here