Nasir Rana
आईपीएल (IPL) के 56वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ उन्ही के होम ग्राउंड पर 13 गेंद पर IPL HISTORY का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया। वह आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इस मामले में केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। राहुल ने 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मोहाली में 14 गेंद पर अर्धशतक लगाया था।
यशस्वी ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से पहला ओवर लेकर आए कप्तान नितीश राणा के पहले ही ओवर में 26 रन बना डाले। जिसके बाद उन्होंने केकेआर के किसी भी गेंदबाज को टिकने का कोई भी मौका नहीं दिया।