नीरज बवाना गिरोह के बदमाश के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस

विदेश में रह रहे वांछित बदमाश हिमांशु उर्फ भाउ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी भारत लाने की तैयारी

चंडीगढ़ । इंटरपोल ने विदेश में रह रहे वांछित बदमाश हिमांशु उर्फ भाउ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है ताकि उसे गिरफ्तार कर भारत लाया जा सके। हरियाणा पुलिस (Haryana Police) प्रवक्ता ने बताया कि रोहतक पुलिस (Rohtak Police) ने उक्त बदमाश को लेकर वापस लाने के लिये इंटरपोल (Interpol) से सम्पर्क किया था। भाउ पर हत्या, हत्या का प्रयास, नूट, धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक षड्यंत्र, जबरन वसूली, अवैध हथियार आदि से सम्बंधित रोहतक, दिल्ली और झज्जर में कम से कम 18 मामले दर्ज हैं।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने उस पर 1.55 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। वह रोहतक, झज्जर और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की अति वांछित अपराधियों की सूची में शामिल है। रोहतक (Rohtak) और दिल्ली (Delhi) की अदालतों ने उसके गिरफ्तारी वारंट जारी किये हैं। वह नीरज बवाना और नवीन बाली गिरोह से सम्बंध रखता है और विदेश में बैठ कर यहां अपने साथियों के माध्यम से व्यापारियों को व्हाट्सऐप संदेश भेज कर रंगदारी का रैकेट चला रहा है।

पुलिस उसके ठिकानों पर गत 13 अप्रैल से 10 जून के बीच मारे गये छापों में 79 मोबाईल फोन, 50 सिम कार्ड, सात लाख रुपये नकद, दो मोटरसाइकिल, 16 कारतूस, नौ आधार कार्ड, 13 पेटी शराब देशी, विदेशी मुद्रा, एटीएम कार्ड, पासपोर्ट, बैंक दस्तावेज, डायरी/नोटबुक आदि सामान बरामद कर चुकी है।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here