विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान पर फेंकी स्याही

चुनाव प्रचार के दौरान अराजक तत्वों ने सिक्यॉरिटी गार्ड की मौजूदगी में दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकी और इसके बाद मौके से फरार हो गए

मऊ। उत्तर प्रदेश (UP) के घोसी में विधानसभा बाई इलेक्शन का सियासी जद्दोजहद उरूज़ पर है। भाजपा कैंडिडेट दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) की राहें विधानसभा बाई इलेक्शन में आसान होने का नाम नहीं ले रही हैं।

आज अपने चुनाव क्षेत्र में प्रचार के दौरान उन पर अराजक तत्वों ने स्याही फेंक दी सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में बदमाश इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

दरसल दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) एक चुनावी जन चौपाल को संबोधित करके दूसरी सभा को संबोधित करने जा रहे थे। तभी अदरी नगर पंचायत में पार्टी कार्यकर्ताओं को स्वागत के लिए खड़ा देखकर रुक गए। अभी वह गाड़ी से बाहर ही निकल रहे रहे थे कि तभी कुछ अराजक तत्वों ने दारा चौहान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए उनके ऊपर काली स्याही फेंक दी।

जिस समय स्याही फेंकने का यह कृत्य हुआ उस समय दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) के सुरक्षागार्ड भी वहां मौजूद थे लेकिन जबतक वे कुछ समझ पाते तब तक स्याही फेंकने वाला कहीं रफूचक्कर हो गया। वहां मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल हो गया। घटना के तुरंत बाद दारा सिंह चौहान बिना किसी कार्यक्रम के वापस चले गए।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here