पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई अनौपचारिक बातचीत

दिल्ली। ब्रिक्स के 15वें शिखर सम्मेलन (15th BRICS Summit) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के बीच अनौपचारिक बातचीत हुई है हालांकि औपचारिक द्विपक्षीय बैठक के चीन के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया गया।

नयी दिल्ली में 09 एवं 10 सितंबर को होने वाले जी 20 के शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के पहले भारत एवं चीन (India and China) के संबंधों में बर्फ पिघलने के संकेत नहीं दिख रहे हैं। जी 20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में शी जिनपिंग (Xi Jinping) के भारत आने के बारे में अभी तक कोई घोषणा भी नहीं हुई है।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के शहर जोहान्सबर्ग (johannesburg) में चीनी पक्ष ने चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग की पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक का अनुरोध किया था लेकिन प्रधानमंत्री ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के अलावा चार देशों – सेनेगल, इथिओपिया, मोज़ाम्बीक और ईरान के नेताओं के साथ ही द्विपक्षीय मुलाकातें की।

सूत्रों ने बताया कि मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) ) के दौरान लीडर्स लाउंज में अनौपचारिक बातचीत हुई थी। अनौपचारिक बातचीत की विषयवस्तु के बारे में कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here