चावल-गुड़ पर पड़ी महंगाई की मार, बढ़े दाम

खाद्य तेल और दालों में तेजी रही जबकि विदेशी बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच घरेलू स्तर पर सस्ती लिवाली और बिकवाली से चावल और गुड़ में तेजी रही

दिल्ली। दिल्ली थोक जिंस बाजार (Delhi Wholesale Commodity Market) में आज खाद्य तेल (Edible oil) और दालों (pulses) में तेजी रही जबकि विदेशी बाजारों (Overseas markets) में मिले-जुले रुख के बीच घरेलू स्तर पर सस्ती लिवाली और बिकवाली से चावल और गुड़ में तेजी रही। वैश्विक स्तर पर, मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज पर अगस्त के लिए पाम ऑयल वायदा 25 रिंगिट गिरकर 3,715 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। वहीं, अगस्त डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोयाबीन तेल वायदा भी 0.31 सेंट बढ़कर 60.79 सेंट प्रति पाउंड हो गया।

घरेलू बाजार (Domestic Market) में खाद्य तेल (Edible oil) की कीमत स्थिर रही जबकि सरसों तेल, मूंगफली तेल, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड, पाम तेल और खाद्य तेल की कीमतों में कोई बदलाव नही हुआ है। मिठाई बाजार में मिलाजुला रुख रहा इस बीच गुड़ 200 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया है, जबकि चीनी की कीमत पुराने स्तर पर ही बनी हुई है। दालों के बाजारों में टिकाव रहा इस बीच, चना, दाल, चना, मसूर दाल, मूंगफली दाल, उड़द दाल और अरहर दाल की कीमतें स्थिर रहीं। अनाज बाजार में मिला-जुला रुख रहा। इस बीच, चावल की कीमत में 100 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई, जबकि गेहूं की कीमतों में कोई बदलाव नही ।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

चना 5400-5500, दाल चना 6400-6500, मसूर काली 7500-7600, मूंग दाल 9100-9200, उड़द दाल 10900-11000, अरहर दाल 10500-10600 रुपये प्रति क्विंटल परी जबकि गेहूं दड़ा 2550-2650 रुपये और चावल : 3000-3100 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा वहीं चीनी एस 3640-3740, चीनी एम. 3900-4000, मिल डिलीवरी 3520-3620 और गुड़ 4000-4100 रुपये प्रति क्विंटल दामों पर रहें। सरसों का तेल 12308 रुपये, मूंगफली तेल 20512 रुपये, सूरजमुखी तेल 13407 रुपये, सोया रिफाइंड 11721 रुपये, पाम ऑयल 8933 रुपये और वनस्पति तेल 11000 रुपये प्रति क्विंटल पर ही है भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here