Wed. Feb 19th, 2025

इंडस्ट्रीय एरिया को मिलेगी निर्बाध विद्युत आपूर्ति : ईशा दुहन

Shah Times

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहा लो वोल्टेज की समस्या को करे खत्म

मेरठ,शाहवेज खान( Shah Times )। गुरुवार को प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन (IAS) की अध्यक्षता मे डिस्काम मुख्यालय ऊर्जा भवन मेरठ, मे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 14 जिलों के महाप्रबन्धक, जिला औद्योगिक केन्द्र यू०पी० सीडा एवं इन्ड्रस्ट्री एसियोसेशन पदाधिकारियों, मुख्य अभियन्ता (वितरण) तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत हुई।

बैठक मे प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन (IAS) ने निर्देश दिए कि औद्योगिक क्षेत्रो/ प्रतिष्ठानों को गुणवत्तापरक निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाए। वीडियो कान्फ्रेंसिंग मे प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पॉलिसी के अन्तर्गत औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत अपूर्ति सुनिश्चित कराना डिस्कॉम की प्राथमिकता है।

प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन (IAS) ने निर्देश दिये कि औद्योगिक फीडर को ट्रिपिंग फी विद्युत आपूर्ति देने के लिए ठोस कदम उठाये जांऐ। उन्होनें कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों / प्रतिष्ठानों के फीडरों की विद्युत आपूर्ति सुद्ध करने के लिए प्रस्ताव बिजनेस प्लान में शामिल किया जाये। उन्होनें अधिकारियों को निर्देश दिये कि औद्योगिक फीडरों की मानिटरिंग की व्यवस्था अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जाये।

प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन (IAS) ने निर्देश दिये कि अधिकारी झटपट एवं निवेश मित्र योजना के अन्तर्गत बिना किसी परेशानी के समयबद्ध विद्युत कनेक्शन देना सुनिश्चित करें उन्होनें निर्देश दिये कि सभी जिलों, ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प लगाकर अधिक से अधिक विद्युत कनेक्शन निर्गत किये जायें एवं उपभोक्ताओ की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।

उन्होनें निर्देश दिये कि औद्योगिक क्षेत्रों के फीडरों पर, आवश्यकता होने पर ही शट डाउन लिया जाये और इसकी आगामी सूचना जनप्रतिनिधियों तथा लोकल मीडिया के माध्यम से उपभोक्ताओं को देना सुनिश्चित किया जाये।

उन्होनें कहा कि गर्मियों में लो वोल्टेज की समस्या बढने लगती है और ट्रान्सफार्मरों पर लोड ज्यादा होने पर ट्रान्सफार्मर क्षतिग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है इस संबंध में प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये कि ओवर लोड ट्रान्सफार्मरों को चिन्हित कर, बिजनेस प्लान के अन्तर्गत क्षमता वृद्धि की जाये जिससे उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग, लो वोल्टेज आदि समस्याओं से निजात मिल सके।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!