Border-Gavaskar में भारतीय टीम पर मंडराया हार का खतरा, यह गलतियां बन सकती है कारण

भारतीय टीम के अंदर बॉर्डर-गावस्कर में हारने का डर अब पैदा होने लगा है। मुकाबले के चौथे दिन काफी रोमांचक खेल देखने को मिला। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया पर शुरुआत से ही शिकंजा कसा हुआ था।

पर्थ (Shah Times): भारतीय टीम के अंदर बॉर्डर-गावस्कर में हारने का डर अब पैदा होने लगा है। मुकाबले के चौथे दिन काफी रोमांचक खेल देखने को मिला। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया पर शुरुआत से ही शिकंजा कसा हुआ था।

आखिरी विकेट के लिए दमदार पार्टनरशिप

खेल खत्म होने तक आखिरी विकेट के लिए दमदार पार्टनरशिप करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बाजी ही पलट दी। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट गंवाकर 228 रन बना लिए हैं। जबकि पहली पारी में उसे 105 रन की बढ़त मिली थी।

ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 333 रनों की लीड

इस तरह दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने कुल मिलाकर 333 रनों की लीड बना ली है। जबकि आखिरी विकेट अब भी बाकी है। एक समय भारतीय टीम ने 173 रनों पर 8वां विकेट लेकर मैच पर मजबूत पकड़ बना ली थी। तब ऑस्ट्रेलिया के पास सिर्फ 278 रनों की ही लीड थी।

कैच ड्रॉप और नोबॉल ने बिगाडा खेल

इसके बाद कैच ड्रॉप और नोबॉल की गलतियों ने भारतीय टीम को काफी पीछे छोड़ दिया। 174 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को समेटने का सुनहरा मौका था, लेकिन एक कैच ड्रॉप ने इसे भी छीन लिया। दरअसल, पारी का 66वां ओवर मोहम्मद सिराज ने किया था।

कैच ने छूटने से बढ़ी मुश्किल

इसकी पहली ही गेंद सिराज ने आउट साइड ऑफ पर लेंथ बॉल डाली थी। इस पर नाथन लायन के बल्ले का किनारा लेकर बॉल हवा में सीधे जाती दिखी। जहां सिराज के पास कैच का मौका था। उन्होंने हाथ भी लगाया था, लेकिन वो कैच लपक नहीं सके। यह जीवनदान भारतीय टीम के लिए खतरनाक रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here