नई दिल्ली,(Shah Times)। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सोमवार को यहां अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड आस्टिन के साथ मुलाकात की और दोनों देशों के बीच समुद्री , सैन्य और एयरोस्पेस क्षेत्र में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी में सहयोग बढाने के उपायों पर चर्चा की।
सूत्रों के अनुसार श्री डोभाल ने दो दिन की यात्रा पर रविवार को यहां पहुंचे श्री आस्टिन के साथ ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत ’ जैसी पहलों की तर्ज पर प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण , सह उत्पादन और स्वदेशी क्षमता को बढाने पर भी बातचीत की।
दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय , क्षेत्रीय और हिन्द प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा सहित वैश्विक महत्व के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने साझा सुरक्षा हितों और समुद्री क्षेत्र में सहयोग बढाने पर अपना दृष्टिकोण रखा। दोनों की बातचीत में भरोसेमंद आपूर्ति स्रोतों , मजबूत आपूर्ति श्रंखला और उद्योगों के बीच परस्पर सहयोग के मुद्दों पर विशेष जोर दिया गया। इस बात का उल्लेख किया गया कि पश्चिम एशिया, दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया और हिन्द प्रशांत जैसे अलग अलग क्षेत्रों के देशों को उनकी राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के आधार पर स्वतंत्र रूख अपनाने की आजादी होनी चाहिए और उनपर कुछ थोपा नहीं जाना चाहिए। इस बात पर भी बल दिया गया कि वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए सरकारों के समग्र प्रयासों के माध्यम से रणनीतिक रूख अपनाया जाना चाहिए जिसमें लोगों के बीच परस्पर संपर्क और सामाजिक स्तर पर संबंधों को भी समाहित किया जाना चाहिए।
श्री आस्टिन ने हिन्द प्रशांत क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की स्थिति बनाये रखने के लिए अमेरिका- भारत साझेदारी के महत्व का उल्लेख किया। समुद्री क्षेत्र में चीन के बढते प्रभुत्व और दबाव की रणनीति के मद्देनजर इस बात का विशेष महत्व है।
आस्टिन की भारत यात्रा को इसलिए भी महत्वपूर्ण जाना जा रहा है क्योंकि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस महीने के अंत में होने वाली अमेरिका की आधिकारिक यात्रा से पहले हो रही है।
India , America,National Security Advisor, Ajit Doval , US Defense Secretary, Lloyd Austin , Shah Times,शाह टाइम्स