
गोल्डी बराड़
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 1 जनवरी को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) को गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम (UAPA) के तहत आतंकवादी क़रार कर दिया। गृह मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि गोल्डी बराड़ प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन (Khalistani organization) बब्बर खालसा (Babbar Khalsa) इंटरनेशनल से जुड़ा है।
गृह मंत्रालय ने कहा कि गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) को सरहद पार स्थित आतंकवादी एजेंसियों का समर्थन मिलता है और वह कई हत्याओं में शामिल रहा है। नोटिस मे कहा गया कि बराड़ राष्ट्रवादी नेताओं को धमकी भरे कॉल करने, फिरौती मांगने और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर हत्याओं के दावों को पोस्ट करने में शामिल था।
गृह मंत्रालय ने कहा कि गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से आधुनिक हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री की तस्करी में शामिल था। वह हत्याओं को अंजाम देने के लिए इन हथियारों को शार्प शूटरों को सप्लाई करता था।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
मंत्रालय ने कहा कि वह और उसके सहयोगी तोड़फोड़ करने, आतंकी मॉड्यूल को खड़ा करने, लक्षित हत्याओं को अंजाम देने और पंजाब (Punjab) में अशांति फैलाने, सांप्रदायिक सद्भाव, कानून व्यवस्था को बाधित करने और देश विरोधी गतिविधियों की साजिश रचने में शामिल थे।
कनाडा (Canada) स्थित आतंकवादी ने 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या की भी जिम्मेदारी ली थी गौरतलब है कि मूसेवाला की मई 2022 में पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के कुछ दिनों बाद इंटरपोल ने जून 2022 में गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) के प्रत्यर्पण के लिए रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) जारी किया था।
काबिले जिक्र है कि वह मूल रूप से पंजाब (Punjab) के मुक्तसर साहिब (Muktsar Sahib) के रहने वाले हैं और उनका जन्म 1994 में हुआ था। वह छात्र वीजा लेकर कनाडा (Canada) भाग गया था और वहीं से आपराधिक गतिविधियां अंजाम दे रहा है। वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (Lawrence Bishnoi Gang) से जुड़ा है। पिछले साल सिंतबर में पुलिस ने उसके ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके अलावा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी बराड़ से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है।