पिछले दिनों अफवाहें उड़ रही थीं कि नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग से अपना नाम वापस ले लिया है।
~Tanu
नई दिल्ली, (शाह टाइम्स)। 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक विजेता रहे भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग पर बड़ा बयान दिया है। दरअसल पिछले दिनों अफवाहें उड़ रही थीं कि नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग से अपना नाम वापस ले लिया है। लेकिन अब भारत के रिकॉर्ड ब्रेकिंग जेवलिन थ्रो एथलीट ने इस विषय पर चुप्पी तोड़ी है। आपको बता दें कि पेरिस डायमंड लीग की शुरुआत 7 जुलाई से होने वाली है।
दरअसल नीरज चोपड़ा ने (X) के माध्यम से बताया कि, सभी को नमस्कार हैं। मैं चीजों को स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि पेरिस डायमंड लीग मेरे टूर्नामेंट कैलेंडर का हिस्सा नहीं था, इसलिए मैंने इससे नाम वापस नहीं लिया है।
मैं ओलंपिक खेलों की तैयारी में जुटा हूं। मुझे समझने और मेरा सपोर्ट करने के लिए आप सबका धन्यवाद। साथ ही मैं ओलंपिक्स में भाग ले रहे सभी एथलीट्स को शुभकामनाएं देता हूँ।