इजराइल-हिजबुल्लाह जंग के बीच लेबनान में भारतीय राजदूत ने जारी की एडवायजरी

लेबनान में इजराइल ने हवाई हमले तेज कर दिए हैं। हिजबुल्लाह भी लगातार इजरायल पर हमला कर रहा है। जिस वजह से वहां के हालात लगातार खराब हो रहे हैं।

तेल अवीव (Shah Times) इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच छिड़ी जंग पर पूरे विश्व की नजरें हैं। इसी बीच भारतीय राजदूत ने एडवायजरी जारी करते हुए भारतीयों को लेबनान छोड़ने के आदेश जारी कर दिये हैं।

हिजबुल्लाह ने हमले किये तेज

लेबनान में इजराइल ने हवाई हमले तेज कर दिए हैं। हिजबुल्लाह भी लगातार इजरायल पर हमला कर रहा है। जिस वजह से वहां के हालात लगातार खराब हो रहे हैं। ऐसे हालात में भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे अपने नागरिकों को देश छोड़ने के लिए कहा है।

भारतीय दूतावास ने जारी किया यह बयान

दूतावास ने के जारी बयान में कहा कि लेबनान में पहले से मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को भी लेबनान छोड़ने की सख्त सलाह दी जाती है। जो लोग किसी भी कारण से वहां रह जाते हैं, उन्हें अत्यधिक सावधानी बरतने, अपनी गतिविधियों को सीमित रखने और बेरूत में भारतीय दूतावास से हमारी ईमेल आईडी: cons.beirut@mea.gov.in या आपातकालीन फोन नंबर +96176860128 के माध्यम से संपर्क करें।

यूके ने भी जारी की एडवायजरी

इजराइल और ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के बीच लड़ाई तेज होने के बाद प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने ब्रिटिश नागरिकों से लेबनान को छोड़ने के लिए कहा है। वहीं, आपातकालीन निकासी की आवश्यकता होने पर लगभग 700 ब्रिटिश सैनिकों को साइप्रस में तैनात किया गया है।

पूरे मामले पर नजर बनाये है यूएन

संयुक्त राष्ट्र महासभा भी पूरे मामले पर नजर बनाये हुए है। लिवरपूल में PM कीर स्टार्मर ने कहा कि ब्रिटेन हिंसा के बढ़ने के मद्देनजर अपनी आकस्मिक योजनाओं पर काम कर रहा है। उन्होंने  इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध बढ़ने की भी आशंका जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here