~ संदीप शर्मा
पल्लेकेले , (शाह टाइम्स )।भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत हो चुकी है । इसके साथ ही गंभीर युग की भी शुरुआत हो रही है। गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद यह टीम इंडिया की पहली सीरीज है।
नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारतीय टीम इसका शानदार आगाज करने तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला पल्लेकेले में खेला जा रहा है भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला पल्लेकेल में खेला जा रहा है। इस सीरीज में पहला मुकाबला जीतकर भारतीय टीम 1-0 से आगे है. भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 43 रनों से हराया था। अब सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल करके टी20 सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी I आज दोनों टीम पल्लेकेले में आमने-सामने हैं। भारत ने टॉस जीतकर मेजबान श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।भारत और श्रीलंका ने प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किया है। भारत ने शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को मौका दिया गया है। गिल पीठ में ऐठन के चलते नहीं खेल रहे हैं। वहीं, श्रीलंका ने दिलशान मदुशंका के स्थान पर रमेश मेंडिस को शामिल किया।
श्रीलंका ने शुरुआती छह ओवर में एक विकेट खोकर 56 रन जोड़े। कुसल परेरा ने 31 गेंदों में ठोका अर्धशतक यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का 14वां अर्धशतक है। कुसल परेरा के अर्धशतक के चलते श्रीलंका टीम ने 13वें ओर में जाकर 100 रन का आंकड़ा पार किया I श्रीलंका ने सातवां विकेट 151 के स्कोर पर गंवाया। कप्तान चरिथ असलंका ने 14 रन जोड़े। दासुन शनाका और वानिंदु हसरंगा का खाता नहीं खुला। कुसल परेरा ने 53 रन की पारी खेली। कामिंदु मेंडिस ने 26 रन का योगदान दिया।
पथुम निसांका ने 32 और कुसल मेंडिस ने 10 रन बनाए। श्रीलंका ने भारत के सामने 162 रन का लक्ष्य रखा । श्रीलंका ने निर्धारित 20ओवर में 9 विकेट पर 161 रन बनाए। स्पिनर रवि बिश्नोई ने तीन और हार्दिक पांड्या,अरशदीप सिंह और अक्सर पटेल ने दो -दो चटकाए। बारिश की वजह से मैच में देरी हुई है. इस वजह से ओवरों में कटौती कर दी गई है. बारिश के कारणो ओवरों की कटौती हुई है। भारत को नया टारगेट 78 रन का मिला है।
भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने (30) और सूर्यकुमार यादव ने (26) रन बनाये और संजू सैमसन का खाता नहीं खुला। भारत को तीसरा झटका 65 रन के स्कोर पर लगा। हसरंगा ने जायसवाल को आउट किया। वह 30 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए हार्दिक पांड्या मौजूद रहे I बारिश से प्रभावित मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।