भारत ने कनाडा के पीएम के दावों को किया खारिज, कहा- कोई सबूत नहीं है

भारत ने कनाडा के पीएम के दावों को किया खारिज, कहा- कोई सबूत नहीं है
कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के बाद कनाडा पुलिस ने भी बेशर्मी से आरोप लगाया। अब तक कनाडा में हुई किसी भी हत्या में किसी भारतीय सरकारी अधिकारी के शामिल होने के बारे में सबूत देने में नाकाम रही ट्रूडो सरकार फिर बिना सबूतों के मीडिया के सामने आई।

नई दिल्ली (Shah Times): भारत और कनाडा के बीच कश्मकश जारी है। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा और भारत आमने-सामने हैं। दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा।

कनाडा पुलिस के आरोप पर विवाद

कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के बाद कनाडा पुलिस ने भी बेशर्मी से आरोप लगाया। अब तक कनाडा में हुई किसी भी हत्या में किसी भारतीय सरकारी अधिकारी के शामिल होने के बारे में सबूत देने में नाकाम रही ट्रूडो सरकार फिर बिना सबूतों के मीडिया के सामने आई।

भारत ने खारीज किया आरोप

अब भारत ने भारतीय एजेंटों को कनाडा में आपराधिक गिरोहों से जोड़ने के कनाडा के प्रयासों को मंगलवार को खारिज कर दिया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह बिल्कुल भी सच नहीं है कि कनाडा ने निज्जर मामले में भारत के साथ सबूत साझा किए थे। उसका सिर्फ भारत पर अस्पष्ट आरोप लगाने का मकसद है।

निज्जर मामले में है बवाल

निज्जर मामले में भारत के खिलाफ कनाडा के आरोपों पर सूत्रों ने कहा, ‘कनाडा का दृष्टिकोण अस्पष्ट आरोप लगाने और भारत पर इनकार का बोझ डालने का है। इतना ही नहीं, कनाडाई अधिकारियों का यह दावा बिलकुल भी सच नहीं है कि कनाडा ने निज्जर मामले में भारत को विश्वसनीय सबूत पेश किए हैं।

कनाडा के पीएम ने की थी प्रैस वार्ता

कनाडा के पीएम ट्रूडो ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने कुछ भी नया नहीं कहा। वह वहीं पुरानी बातें दोहरा रहे थे। उनके सभी अधिकारियों का मुख्य दावा यह है कि भारत के सामने विश्वसनीय सबूत पेश किए गए हैं। यहां तक कि उनके राजनयिक ने भी यही दोहराया। जबकि यह बिल्कुल सच नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here