
भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक
नई दिल्ली। भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi sunak) ने वेस्ट एशिया (west Asia) के बिगड़े सूरत-ए-हाल पर गहरी परेशानी का इज़हार किया।
पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi sunak) से टेलीफोन पर बातचीत की जिसमें दोनों लीडर्स ने वेस्ट एशिया की बिगड़ती सूरत-ए-हाल, टेरेरिज्म, नागरिकों की जान के नुकसान पर गहरी परेशानी का इज़हार कर इलाकाई अमन, सिक्योरिटी, स्टेबिल्टी और निरंतर इंसानी मदद की जरूरतों पर सहमति जताई।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
फॉरेजिन मिनिस्ट्री के मुताबिक दोनों लीडर्स ने ट्रेड, इन्वेस्टमेंट, उभरती प्रौद्योगिकी, रक्षा, सुरक्षा, हेल्थ और अन्य क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझीदारी की मजबूती की कोशिश जारी रखने की अपनी वादा दोहराया उन्होंने पारस्परिक रूप से लाभप्रद मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र क्रियान्वयन की दिशा में प्रगति का स्वागत किया।
फॉरेन मिस्ट्री ने कहा कि दोनों लीडर्स ने वेस्ट एशिया एरिया के डेवलपमेंट और इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच जंग पर ख्यालात का तबादला किया। दोनों नेताओं ने टेररिज्म, बिगड़ती सूरत-ए-हाल और सिटीजंस की जान के नुकसान पर गहरी परेशानी का इज़हार किया।
पीएम मोदी ने ब्रिटेन प्रधानमंत्री सुनक (sunak) को उनके कार्यकाल का एक साल कामयाबी से पूरा होने पर बधाई दी। उन्होंने दीपावली के उत्सव के लिए शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। दोनों नेता संपर्क में बने रहने पर भी सहमत हुए।






