
तेलंगाना में दवाइयों की खरीद-फरोख्त में हेराफेरी
हैदराबाद। चुनावी राज्य तेलंगाना (Telangana) में दवाइयों की खरीद-फरोख्त में व्यापक स्तर पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। लेन-देन बगैर खाता-बही का किया जा रहा था। इस हेरा-फेरी को लेकर शिकायत मिली। मामला गंभीर पाए जाने के बाद इनकम टैक्स अधिकारियों ने कार्रवाई की। बता दें कि तेलंगाना में इस महीने के आखिर में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) के ऑफिसर्स ने आज तड़के सुबह शहर के विभिन्न इलाकों में कई ठिकानों पर छापेमारी की। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) की छापेमारी करोड़ों रुपये के इनकम टैक्स (Income Tax) में हेरा-फेरी और अनअकाउंटेंड ट्रांजेक्शन की शिकायत की बुनियाद पर कार्रवाई की गई है, छापेमारी के दौरान बरामदगी की जानकारी नहीं मिल पाई है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
जानकारी के मुताबिक़ हैदराबाद (Hyderabad) में कई जगहों पर इनकम टैक्स अधिकारियों ने छापेमारी की। इस दौरान कार्यालय परिसरों और आवासों की तलाशी ली। आईटी अधिकारी 10 टीमों में बंटकर तलाशी ली। बताया जा रहा है कि यह तलाशी फार्मा कंपनी के निदेशकों के दफ्तरों और आवासों पर की ली गई।
आरसीपुरम (Rcpuram) के नागुलपल्ली (Nagulapalli) और अमीनपुर के पटेलगुड़ा (Patelguda of Aminpur) में यह कार्रवाई की गई। आईटी अधिकारियों ने गाचीबोवली में एक घर पर भी छापा मारा। अधिकारियों ने तमाम कागजों और जरुरी दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ की।