गांधी जी और कांग्रेस की विचारधारा, लद्दाख के खून में है.
नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस लीडर सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज लद्दाख के कारगिल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चीन के मामले में केंद्र सरकार (Central government) झूठ बोल रही है.
रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि यह रैली भी भारत जोड़ो अभियान का ही हिस्सा है। पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, “एक बात तो साफ है कि चीन ने भारत की जमीन छीनी है…दुख की बात है कि विपक्ष की बैठक में पीएम मोदी मोदी ने कहा कि लद्दाख (Ladakh) का एक इंच भी चीन ने नहीं लिया है, यह एक झूठ है।”
कारगिल (Kargil) में जनसभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस लीडर सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, “मैं लद्दाख के कोने-कोने में गया। गरीबों, माताओं-बहनों और युवाओं से बात की। आपके दिल की बात समझने की कोशिश की।” वरिष्ठ कांग्रेस लीडर सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि, लद्दाख (Ladakh) के हर क्षेत्र में स्थानीय और केंद्रीय समस्याएं हैं। मैं अगले संसद सत्र में आपके जरूरी मुद्दों को सदन में उठाऊंगा।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
वरिष्ठ कांग्रेस लीडर सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, “दूसरे नेता अपने ‘मन की बात’ करते हैं। मैंने सोचा मैं आपके मन की बात सुनूं.”।
वरिष्ठ कांग्रेस लीडर सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 17 अगस्त को लद्दाख (Ladakh) पहुंचे और यह अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर से अलग कर लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिए जाने के बाद उनका पहला दौरा है।
वरिष्ठ कांग्रेस लीडर सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगे कहा, “गांधी जी और कांग्रेस (Congress) की विचारधारा, लद्दाख के खून में है। जब मैं लद्दाख (Ladakh) में यात्रा कर रहा था, तो कई मजदूरों से बात की। वे अलग-अलग राज्यों से आकर यहां मजदूरी करते हैं। मैंने उनसे पूछा कि-आपको लद्दाख (Ladakh) के लोग कैसे लगते हैं? सभी मजदूरों ने मुझे बताया कि- ऐसा लगता है लद्दाख हमारा दूसरा घर है। हमें जब भी कोई परेशानी होती है, लद्दाख के लोग हमारी पूरी मदद करते हैं। ”