नई दिल्ली, (शाह टाइम्स) । उस्ताद अब्दुल वहीद खान आर्ट एंड म्यूजिक चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उस्ताद अब्दुल वहीद खान साहब (कैराना घराना) की याद में संगीत समारोह सुरमाला 2023 (Surmala-2023)का आयोजन किया गया। किस संगीत समारोह में संगीत की अलग-अलग विधाओं में माहेर उस्तादों ने अपने हुनर के जौहर दिखाए।
इस कार्यक्रम में देश के मशहूर कलाकारों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में पद्माश्री उस्ताद मोइनुद्दीन खा, मोमिन खान (सारंगी वादन) जयपुर से और संगीत नाटक अकादमी से पुरस्कृत पंडित राजेंद्र प्रसन्ना जी बांसुरी वादन का सराहनीय प्रदर्शन रहा। संगत कलाकारों में प्रसिद्ध तबला वादक मिथिलेश कुमार झा और अभिषेक मिश्रा की प्रस्तुति रही और संस्था की तरफ से सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया। मंच संचालन सूरन्या अय्यर का रहा।
संस्था के संस्थापक उस्ताद आरिफ अली खान के अनुसार संस्था का उद्देश्य उभरते और प्रसिद्ध कलाकारों को मंच प्रदान करना और भारतीय संस्कृति को शास्त्रीय संगीत के द्वारा बढ़ावा देना है। इसी मकसद से हर साल इसी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में संगीत समारोह कराते हैं इस समारोह में देश के जाने-माने कलाकार हिस्सा लेते हैं।
गौरतलब है कि उस्ताद अब्दुल वहीद खान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने-माने उच्च कोटि के शास्त्रीय गायक रहे हैं। इनके शिष्यों में सुरेश बाबू माने, हीराबाई बड़ोदेकर, बेगम अख्तर, मोहम्मद रफी, गंगूबाई हंगल, पंडित राम नारायण आदि हैं।
Delhi Surmala-2023 Shah Times शाह टाइम्स