
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के कानूनी सलाहकार शेर अफजल मारवत ने बुधवार को अटक जेल की भयावह स्थिति के बारे में शिकायत की
इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के कानूनी सलाहकार शेर अफजल मारवत (Afzal Marwat) ने बुधवार को अटक जेल की भयावह स्थिति के बारे में शिकायत की। इस जेल में पूर्व प्रधानमंत्री को रखा जा रहा है। मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गयी है।
मारवत ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (IHC) में अडियाला जेल में स्थानांतरण से संबंधित अपने मुवक्किल की याचिका की सुनवाई के दौरान सुविधा की निम्न स्थितियों पर आपत्ति जताते हुए दावा किया कि जहां पीटीआई अध्यक्ष को रखा गया है, वहां कीड़ों का संक्रमण है।
उन्होंने यह भी साझा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री सो नहीं पा रहे हैं क्योंकि जिस जगह पर इमरान खान (Imran Khan) को रखा गया है, वहां कोई छत नहीं है। वकील ने यह भी साझा किया कि अटक जेल में बी-श्रेणी की सुविधा का पूरी तरह अभाव है।
मारवत (Marwat) ने सुरक्षा चिंताओं के कारण इमरान खान (Imran Khan) को अटक जेल में रखे जाने के अधिकारियों के कथन का खंडन करते हुए कहा कि ‘हर कोई जानता है कि अडियाला अटक जेल से अधिक सुरक्षित है।’
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
उन्होंने अदालत से पूर्व प्रधानमंत्री को रावलपिंडी (Rawalpindi) में स्थानांतरित करने का आग्रह करते हुए कहा, ‘उनके लिए बी-श्रेणी की सुविधा उपलब्ध कराना और उन्हें अडियाला में स्थानांतरित करना हमारा अधिकार है।’ पूर्व प्रधानमंत्री को पिछले महीने तोशाखाना मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी।
आईएचसी (IHC) के 02 सितंबर को पीटीआई अध्यक्ष की सजा को निलंबित करने के फैसले के बावजूद, पूर्व प्रधानमंत्री अभी भी सलाखों के पीछे हैं। उन्हें 19 अगस्त को ‘सिफर मामले’ में फिर से गिरफ्तार कर लिया गया था।
पीटीआई ने बार-बार अपने अध्यक्ष के लिए ‘ए-क्लास’ (A-Class) सुविधाओं की मांग की है और इस मुद्दे पर आईएचसी का रुख किया है।