दिल्ली कांग्रेस का नवसंचार हमारी प्राथमिकता है, जिसमें सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की सहभागिता ज़रूरी है
नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) आला कमान की लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर दिल्ली के पार्टी नेताओं के साथ रणनीति बनाने को लेकर बुधवार को यहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun kharge) की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें पार्टी के प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया।
पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में खड़गे के अलावा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), कांग्रेस (Congress) के दिल्ली के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया, प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी, वरिष्ठ नेता अजय माकन, संदीप दीक्षित सहित कई प्रमुख नेता शामिल हुए।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
खड़गे ने भी इस संबंध में जानकारी दी और कहा “लोक सभा चुनाव के मद्देनज़र, आज दिल्ली कांग्रेस (Congress) के नेताओं के साथ मंत्रणा हुई है। दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) का नवसंचार हमारी प्राथमिकता है, जिसमें सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की सहभागिता ज़रूरी है। हमने दिल्ली को समृद्ध और ख़ुशहाल बनाया था, आगे भी दिल्ली के लोगों के लिए हमारा संघर्ष जारी है।”
राहुल गांधी ने भी कहा “कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun kharge) के नेतृत्व में आज दिल्ली कांग्रेस (Congress) के नेताओं के साथ बैठक हुई। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) दिल्ली के लोगों की आवाज़ बुलंद करने और प्रदेश की तरक्की के लिए हर कदम उठाने के लिए समर्पित है।’’