मुजफ्फरनगर में नहीं रूक रहें वक्फ संपत्ति पर अवैध कब्जे

Hauz wali Masjid waqf Property shah times

स्टे होने पर भी मानने को तैयार नहीं लोग वक्फ के कुआं पर भी किया निर्माण केयर टेकर ने प्रशासन से मांगा इंसाफ



मुज़फ्फरनगर सरकारी एवं वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर भूमाफियाओं की पैनी नजर है। जहां-जहां यह संपत्तियां खाली पड़ी है, इन्हें कब्जाए जाने का लगातार प्रयास हो रहे हैं।

एक ताजा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के लोहिया बाजार स्थित मस्जिद हौज वाली वक्फ का है, यहां कुछ भूमाफियाओं ने वक्फ बोर्ड के कुएं एवं उसके पास की कीमती जमीन को कब्जाने के उद्देश्य से रात के अंधेरे में छत का निर्माण कर दिया।इसके साथ ही यहां दीवार पर भी सफेदी कर दी गई। ,इस मामले में पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

मस्जिद हौज वाली वक्फ के मुकदमों की पैरवी के लिए नियुक्त किए गए मुशराज पुत्र महमूद शाह ने बताया कि मस्जिद हौज वाली की मुख्य मार्ग पर स्थित कीमती संपत्ति पर कुछ लोगों ने कब्जा करने का प्रयास किया था,जिसको लेकर कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। अदालत ने किसी भी निर्माण पर रोक लगाते हुए स्टे दे रखा है।

बीती शाम कुछ लोगों ने लोहिया बाजार मस्जिद हौज वाली के पास स्थित कुएं के कैंपस में संपत्ति पर गाटर लगाकर छत बना दी । साथ ही यहां सफेदी करके दुकान जैसा रूप देने का प्रयास किया। इनका कहना है कि यहां किसी भी निर्माण पर पूरी तरह से स्टे अदालत ने दे रखा है, यहां कोई भी निर्माण नहीं किया जा सकता लेकिन कुछ भूमाफिया इन संपत्तियों को कब्जाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।

उन्होंने इस मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात भूमाफियाओ पर कार्यवाही की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने वक्फ आयुक्त एवं जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी को भी इस मामले से अवगत कराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here