यदि आप भी है अपने चेहरे पर होने वाले पिंपल्स और दाग धब्बों से परेशान तो आप भी ट्राई कीजिए यह कद्दू का फेसपैक

जब भी घर में कोई फंक्शन होता है या फिर किसी की शादी समारोह में हमें जाना होता है। इसके लिए हम सबसे पहले अपनी स्किन को देखते हैं कि कहीं हमारे चेहरे पर दाग धब्बे तो नहीं हो रहे हैं या फिर हमारी स्किन दिल तो नहीं नजर आ रही है। अपने चेहरे को खूबसूरत चमकदार और मुलायम बनाने के लिए हम मार्केट में आने वाले महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आज हम आपको एक घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जो आपकी स्किन को बेहद चमकदार मुलायम और खूबसूरत बना देगा।

कद्दू न केवल पोषक तत्वों से भरपूर होता है, बल्कि इसका फेस मास्क आपकी त्वचा की देखभाल कर सकता है। इस फेस मास्क नमी के स्तर को बढ़ाने से लेकर त्वचा की रंगत निखारने तक में आपकी सहायता करता है। आपको बता दे कि कद्दू का फैसमास्क आपकी त्वचा को भी मुलायम बनाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कद्दू के गूदे और कद्दू के बीज में विटामिन, खनिज, फैटी एसिड और अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड जैसे पोषक तत्व होते हैं।

कद्दू का फेस मास्क बनाने की सामग्री

कद्दू प्यूरी, शहद, कद्दू के बीज का तेल, दालचीनी, सेब का सिरका।

कद्दू फेस मास्क बनाने की विधि

सबसे पहले आप कद्दू को पकाकर अच्छे से मैश कर लीजिए, फिर इसमें अच्छे से शहद, कद्दू के बीज का तेल, दालचीनी, सेब का सिरका अच्छे से मिला ले। जब तक सारी सामग्री अच्छे से मिक्स न हो जाए आप ब्लेंड करिए।

कद्दू का फेशियल कैसे इस्तेमाल करें

पहले अपनी त्वचा को अच्छी तरह से साफ करें। इसके लिए अपने पसंदीदा क्लींजर या हर्बल फेस वॉश का उपयोग कर सकती हैं। फिर आप साफ हाथों या स्पैटुला से कद्दू फेस मास्क अप्लाई करें। आप किसी भी भूरे धब्बे, मुंहासे के निशान या अन्य क्षेत्रों पर थोड़ा और लगा सकते हैं, जिन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है।

यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो आप 3-5 मिनट के बाद इस मास्क को हटा दें। इसी के साथ अगर आपकी त्वचा नॉर्मल है तो आप इसे 10-15 मिनट तक लगा रहने दें। मास्क हटाने के बाद अपनी त्वचा को गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो ले।फिर अपने पसंदीदा टोनर और मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करिए। इससे आपकी त्वचा काफी चमकदार और मुलायम हो जाएगी। इस फेस मास्क का इस्तेमाल आप अर्जेंट में भी कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here