अगर आप भी अपनी बेटी को बनाना चाहते हैं कॉन्फिडेंट गर्ल, तो यह उपाय जरूर अपनाए

अगर आप भी अपनी बेटी को बनाना चाहते हैं कॉन्फिडेंट गर्ल, तो यह उपाय जरूर अपनाए
आज के ज़माने के लोग अपनी बेटी को नाजुक परी बनाने के बजाय उसको एक कॉन्फिडेंट और हर मुश्किल से लड़ने वाली बनाना चाहते हैं, यदि आप भी बेटी के पेरेंट्स है तो यह खास खबर आपके लिए है।

मुजफ्फरनगर (Shah Times): आज के ज़माने के लोग अपनी बेटी को नाजुक परी बनाने के बजाय उसको एक कॉन्फिडेंट और हर मुश्किल से लड़ने वाली बनाना चाहते हैं, यदि आप भी बेटी के पेरेंट्स है तो यह खास खबर आपके लिए है।

आत्मविश्वास एक ऐसी चीज है, जो जीवन के हर मोड़ पर मजबूती के साथ आपके साथ रहती है। इसलिए बदलते समाज को देखते हुए लड़कियों के लिए आत्मविश्वासी होना बहुत जरूरी है। जो उनके जीवन में आने वाली चुनौतियों को आसान बनाएगी। ऐसे में हम यहां पर लड़कियों के माता-पिता को कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जो बिटिया रानी को एक बेहतर परवरिश देने में मदद करेगा।

कंफर्ट जोन से बाहर रखें

बेटी को कॉन्फिडेंट बनाने के लिए आप लोग उसे कंफर्ट जोन से बाहर रखें।

आप उन्हें कुछ न कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित करें।

बेटियों को नई चुनौतियां दीजिए ताकि आपकी बेटी समाज के हर पहलू को समझ सके।

साथ ही उसके किए गए हर काम को सराहें ओर उसका हौसला बढ़ाए।

बेटियों को समझ में सही और गलत लोगों की पहचान करना सिखाए।

दिखावा करने से बचें

आप अपनी बेटी को ये एक्सेप्ट करना सिखाएं कि वो जैसी है बहुत खूबसूरती है।

आप अपने बच्चों की तुलना दूसरों के बच्चों से ना करें।

आप अपनी बेटी को आत्मविश्वास भरने के लिए उसे फील कराएं वो कितनी खूबसूरत और टैलेंटेड है।

इससे आपकी बेटी अपनी बात किसी के सामने रखने से शर्मायेगी नहीं।

आप अपनी बेटी को बाहर की दुनिया से भी रूबरू कराए और उसकी सामाजिक ज्ञान भी दे।

अपनी बेटी के फैसलों में उनका साथ दे

अगर बच्चियां कोई फैसला करती हैं तो उनकी बात का सम्मान करें। उनकी बात को वैल्यू दीजिए। इससे बेटी का खुद पर विश्वास मजबूत होगा। ऐसा करने से बातचीत के ढ़ग में बदलाव और सुधार आने लगता है।
सोशल और इकोनॉमिकल मजबूत बनाएं। इसके अलावा आप अपनी बेटी को सोशल और इकोनॉमिकल जिम्मेदारी समझाएं। इससे उसकी समझ और बाहरी माहौल में ढलने में मदद मिलेगी। यह भी उनके आत्मविश्वास को बढ़ाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here