किन्नरों के बधाई के रेट 1100 से 3100 रुपये तक होगी। इससे एक रुपया भी अधिक उन्हें नहीं दिया जाएगा। अगर कोई किन्नर मनमानी करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार,(Shah Times) । बधाई के नाम पर किन्नरों की मनमानी और मांगी गई रकम न मिलने पर ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार से परेशान मेहवड़ के निवासियों ने किन्नरों से बधाई के लिए रेट तय कर दिए है।
शनिवार को हुई खुली पंचायत में तय हुआ कि बधाई की राशि 1100 से 3100 रुपये तक होगी। इससे एक रुपया भी अधिक उन्हें नहीं दिया जाएगा। अगर कोई किन्नर मनमानी करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर गांव में बोर्ड भी लगा दिया गया है।
मेहवड़ खुर्द नागल गांव के लोग किन्नरों के व्यवहार से बेहद परेशान हैं। किसी भी शुभ अवसर पर बधाई देने के नाम पर किन्नर मनमानी रकम मांगते हैं और अगर कोई असमर्थता जताता है तो उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं उसे बेइज्जत करने से भी नहीं चूकते हैं।
ग्राम प्रधान रुचि सैनी और कंवरपाल सैनी ने बताया कि किन्नरों की मनमानी से आहत होकर ग्रामीणों को यह खुली पंचायत बुलानी पड़ी। इस दौरान तय किया गया कि किसी भी शुभ अवसर पर किन्नरों को न्यूनतम 1100 रुपये और अधिकतम 3100 रुपये दिए जाएंगे। इससे अधिक राशि किसी भी हालत में स्वीकार नहीं की जाएगी। अगर कोई किन्नर इससे अधिक राशि की मांग करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।