कांग्रेस दिल्ली में गठबंधन नहीं चाहती हैं तो उनका ‘इंडिया’ गठबंधन में जाने का कोई मतलब नहीं

Congress aap India alliance shah times

दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने हालाँकि इस मामले में सफ़ाई देते हुए कहा कि बैठक खत्म होने के बाद उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बैठक में चुनाव या गठबंधन के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई


नई दिल्ली।आम आदमी पार्टी (aap) ने कहा है कि कांग्रेस (Congress) अगर दिल्ली में उनके साथ गठबंधन नहीं करती है तो उनका ‘इंडिया’ गठबंधन (India’ Alliance) में बने रहने का कोई औचित्य नहीं है।

आप की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बुधवार को कहा कि अगर कांग्रेस दिल्ली में गठबंधन नहीं बनाना चाहती हैं तो उनकी पार्टी का ‘इंडिया’ गठबंधन में जाने का कोई मतलब नहीं है। यह समय की बर्बादी है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि ‘इंडिया’ गठबंधन की अगली बैठक में शामिल होना है या नहीं।

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा इस तरह की बातें तो आती रहेंगी। जब ‘इंडिया’ के सभी दल एक साथ बैठेंगे, सीट शेयरिंग पर चर्चा करेंगे, सभी पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व आमने-सामने बैठकर चर्चा करेंगे, तब पता चलेगा कौन सी पार्टी को कौन सी सीटें मिलती हैं।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की यहाँ हुई एक अहम बैठक के बाद अलका लांबा ने कहा कि बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए यहाँ की सभी सात सीटों पर काम करेगी। एआईसीसी दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने हालाँकि इस मामले में सफ़ाई देते हुए कहा कि बैठक खत्म होने के बाद उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बैठक में चुनाव या गठबंधन के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई। इंडिया गठबंधन की कोई भी चर्चा केवल पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में ही होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here