15 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला
नई दिल्ली । क्रिकेट के चाहने वालों के लिए खुश ख़बरी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। बता दें कि इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा, जिसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम (Indian Team) का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में होगा।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
आईसीसी ने मंगलवार को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। आईसीसी ने मुंबई के लोअर पारेल में सेंट रेजिस एस्टर बॉलरूम में दोपहर 12 बजे वर्ल्ड कप शेड्यूल की घोषणा की। भारत इस पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।

भारतीय टीम का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में होगा। खास बात तो ये है कि इस बार भारत टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। बीते दिन को आईसीसी ने 12 शहरों में होने वाले विश्व कप के सभी मुकाबलों (ICC World Cup 2023) के वेन्यू का खुलासा हुआ।