जनरल मुनीर को मैंने ISI से हटाया था, इसलिए मुझसे बदला ले रहे आर्मी चीफ: इमरान खान

Written by Nasir Rana

International Deak
पाकिस्तान के Ex PM इमरान खान ने कहा है कि फौज उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को खत्म कर रही है। रॉयटर्स को दिए गए एक इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा- बतौर प्रधानमंत्री मैंने जनरल आसिम मुनीर को ISI चीफ के ओहदे से हटाया था। अब वो मुझसे इस बात का बदला ले रहे हैं। गौरतलब है कि इमरान को 9 मई को अल कादिर ट्रस्ट स्कैम केस में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद जबरदस्त हिंसा हुई, फौज के ठिकानों पर हमले किए, 11 लोगों की मौत हुई। इसके बाद से खान के पार्टी वर्कर्स पर जबरदस्त एक्शन हो रहा है।


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि फौज उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को खत्म कर रही है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में खान ने कहा- बतौर प्राइम मिनिस्टर मैंने जनरल आसिम मुनीर को ISI चीफ के ओहदे से हटाया था। अब वो बदला ले रहे हैं।

बहुत जल्द जेल में डालेंगे
गौरतलब है कि 9 मई के बाद यह पहला मौका है जब खान ने फौज का नाम लेकर उस पर पार्टी खत्म करने की साजिश रचने के आरोप लगाए हैं। एक सवाल के जवाब में खान ने कहा- इसमें कोई शक नहीं कि एस्टेबिलिशमेंट मेरी पार्टी का नाम-ओ-निशान मिटा देना चाहती है। जब मैं एस्टेबिलिशमेंट लफ्ज इस्तेमाल करता हूं तो इसका मतलब आर्मी से ही है।


इमरान ने आगे कहा- PTI के हजारों वर्कर्स को जेल में डाला गया है। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। PTI के नेताओं पर पार्टी छोड़ने का जबरदस्त दबाव बनाया जा रहा है। कुछ नेता जो दबाव में नहीं आए, उन्हें बिना कोई केस दर्ज किए जेल भेजा गया। आज नहीं तो कल मुझे भी जेल में फेंक देंगे। मेरा केस तो मिलिट्री कोर्ट में चलाने की तैयारी की जा चुकी है।
खान ने कहा- फौज अब मेरे खिलाफ खुलकर सामने आ चुकी है। 75 साल तक फौज ने ही सरकारें चलाईं। हां, ये बात जरूर है कि सत्ता में बने रहने के लिए उन्होंने तरीके अलग-अलग अपनाए। 22 करोड़ की आबादी वाले पाकिस्तान की इकोनॉमी 350 अरब डॉलर की है। आज हम डिफॉल्ट की कगार पर खड़े हैं। इस मुल्क ने इतने बुरे हालात पहले नहीं देखे।
एक सवाल के जवाब में खान ने कहा- पाकिस्तान के इतिहास में मुझसे ज्यादा पॉपुलर कोई दूसरा शख्स हो तो नाम बता दीजिए। इस मुल्क का हर बड़ा मैडल मेरे नाम है। दुनिया में इमरान खान के नाम को कौन नहीं जानता? आज जो मुझसे दुश्मनी निकाल रहे हैं, वो पाकिस्तान के दुश्मन हैं।
देखा जाए तो PTI के 100 से ज्यादा नेता, सांसद और विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं। बहुत जल्द ये नेता इमरान के पूर्व करीबी जहांगीर खान तरीन (JKT) की अगुआई में नई पार्टी बना रहे हैं।

सेना प्रमुख से दुश्मनी की वजह
माना जा रहा है कि अक्टूबर या नवंबर में पाकिस्तान में जनरल इलेक्शन होंगे। इस बारे में पूछे गए एक सवाल पर खान ने कहा- फौज तय कर चुकी है कि मुझे सत्ता में नहीं आने देगी। मेरे खिलाफ 150 क्रिमिनल केस दर्ज किए जा चुके हैं। मिलिट्री कोर्ट में ट्रायल होगा। अब सिर्फ सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद है।
इस इंटरव्यू में खान ने एक अहम बात कही। 2019 में वर्तमान आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर इंटेलिजेंस एजेंसी ISI के चीफ थे। खान उस वक्त प्राइम मिनिस्टर थे। खान के कई करीबी कह चुके हैं कि जनरल मुनीर ने इमरान को उनकी पत्नी बुशरा के करोड़ों रुपए के करप्शन के सबूत सौंपे थे। तब इमरान ने बुशरा या उनकी दोस्त फराह और बाकी लोगों पर तो कोई एक्शन नहीं लिया, लेकिन जनरल मुनीर को ISI चीफ की पोजिशन से रातोंरात हटा दिया था।
ISI चीफ पोस्ट से मुनीर को हटाए जाने के सवाल पर खान ने कहा- मेरे खिलाफ साजिश में ISI और फौज दोनों शामिल हैं। मुनीर को मैंने ISI चीफ की पोस्ट से हटाया था। मुझे उनके काम से कुछ दिक्कतें थीं, इसलिए उन्हें हटाया गया था। अब वो इसी बात का मुझसे बदला ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here