देहरादून:सेक्स रैकेट का खुलासा, पति-पत्नी गिरफ्तार

Sex racket

गैर राज्यों से लड़कियों को लाकर चला रहे थे देह व्यापार का धंधा

Report by – Imran Choudhary

देहरादून। सेक्स रैकेट(Sex racket) चला रहे पति-पत्नी को राजपुर पुलिस( Rajpur police) ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर दो लड़कियों को उसे वक्त मुक्त कराया जब उन्हें मसूरी(Mussoorie) के होटल में ग्राहकों को पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था। पकड़े गए आरोपी पति-पत्नी के विरुद्ध पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा।
राजधानी में राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में जिस्मफरोशी (Sex racket)के धंधे चलाने वाले पति पत्नी को राजपुर पुलिस( Rajpur police) ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री कई फोन बरामद किए। पकड़े गए पति-पत्नी गैर राज्यों से लड़कियों को लाकर राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में जिस्मफरोशी(Sex racket) का धंधा चला रहे थे।

यही नहीं व्हाट्सएप कॉल (Whatsapp call)एवं ऑनलाइन (Online customer)ग्राहकों से पैसे लेकर लड़कियों को सप्लाई करते थे। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए पति-पत्नी काफी दिनों से जिस्मफरोशी(Sex racket) के धंधे में लिप्त हैं मुखबिर तंत्र के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति पत्नी को राजपुर थाना क्षेत्र के कोठार गेट पुलिस चौकी के पास से उस वक्त गिरफ्तार किया जब कार में दो लड़कियों को बैठाकर में मसूरी के एक होटल में जिस्मफरोशी (Sex racket)के धंधे में उन्हें भेजने के लिए जा रहे थे। सूत्रों के अनुसार कुठाल गेट बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को रोका गया और उसमें बैठे व्यक्तियों से पूछताछ की गई, तो अपना नाम पता गलत बताया गया। उक्त गाड़ी में पीछे बैठी दो महिलाओं के बारे में पूछा गया तो कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

सख्ती से पूछताछ करने पर कार चालक संदीप अग्रवाल निवासी वाटर वर्क्स कॉलोनी रानीपुर मोड़ जनपद हरिद्वार (Haridwar)ने बताया गया कि उसके साथ बैठी उसकी पत्नी सपना अग्रवाल देहरादून के अलग अलग क्षेत्रों में देह व्यापार के लिए महिलाओं को सप्लाई करने का काम करते हैं। कार में पीछे बैठी दोनों महिलाओं को मसूरी(Mussoorie) ले जा रहे थे। गाड़ी में बैठी अन्य दो महिलाओं ने बताया कि अपनी गरीबी और मजबूरी के कारण और इन दोनों पति पत्नी ने पैसों का लालच दिए जाने के कारण वह अवैध कार्य कर रहें थे । पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा।

शाह टाइम्स की ताज़ा खबरों और ई – पेपर के लिए लॉगिन करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here