सर्दियों में हमारी स्किन रखी और बेजान हो जाती है। इसको ठीक करने के लिए हमें मार्केट में आने वाले महंगे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना पड़ता है। लेकिन कभी-कभी कैमिकल की वजह से मार्केट में बिकने वाले मॉइश्चराइजर हमारी स्कीन के लिए अच्छे नहीं होते।
मुजफ्फरनगर (Shah Times): सर्दियों में हमारी स्किन रखी और बेजान हो जाती है। इसको ठीक करने के लिए हमें मार्केट में आने वाले महंगे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना पड़ता है। लेकिन कभी-कभी कैमिकल की वजह से मार्केट में बिकने वाले मॉइश्चराइजर हमारी स्कीन के लिए अच्छे नहीं होते। इसलिए आज हम आपको घर में बने रोज मॉइश्चराइजर के बारे में बताने वाले हैं, जो आप गुलाब के ताजे फूलों से तैयार कर सकते हैं। यह आपकी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।
ठंड के मौसम में अक्सर लोग स्किन के रूखे और बेजान हो जाने की वजह से परेशान रहते हैं। तो घर में गुलाब के फूलों से बना मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करें। ये ना केवल स्किन को सॉफ्ट और मॉइश्चराइज करने में मदद करेगा। बल्कि स्किन में पिंक ग्लो भी दिखेगा। आइए हम आपको बताते किस तरह से बनाएं होममेड रोज मॉइश्चराइजर?
गुलाब के फूलों से इस तरह बनाए मॉइश्चराइजर
गुलाब के फूलों का इस्तेमाल अक्सर लोग केवल रोज वाटर के लिए करते हैं। लेकिन इन फूलों की ताजी पंखुड़ियों से ही आप मॉइश्चराइजर बनाकर तैयार कर सकती हैं। जो आपके चेहरे को पिंक सॉफ्ट ग्लो देगी। मॉइश्चराइजर बनाने के लिए मात्र एक से दो गुलाब के फूल की आवश्यकता होगी।
गुलाब के फूल से मॉइश्चराइजर बनाने की विधि
सामाग्री
- एक से दो गुलाब के ताजे फूल
- 5 मिली पानी
•30 ग्राम एलोवेरा जेल
•4 मिली बादाम का तेल
विधि
इन सारी चीजों को मिलाकर मिक्सी में पीस लें और पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को किसी कांच की शीशी में निकालें और फ्रिज में स्टोर कर लें। फ्रिज में ये मॉइश्चराइजर एक सप्ताह तक आसानी से चल सकता है। आप चाहें तो ज्यादा गुलाब के फूल लेकर भी मॉइश्चराइजर तैयार कर सकती हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
गुलाब के फूलों से बने इस मॉइश्चराइजर को रोजाना नहाने से पहले चेहरे, गर्दन और हाथों पर लगाएं। आधे घंटे बाद नहा लें। ये स्किन को सॉफ्ट, स्मूद टेक्स्चर देने के साथ ही पिंक ग्लो भी देगा। यह मॉइश्चराइजर बिना कैमिकल के तैयार होता हैं जो हमारी स्किन के लिए फायदेमंद होता है।