नूंह में हिंदू संगठनों ने किया ब्रजमंडल यात्रा का ऐलान, इजाजत नहीं

गुरुग्राम । हरियाणा (Haryana) के नूंह में एक बार फिर हिंदू संगठनों ने ब्रज मंडल यात्रा (Braj Mandal Yatra) निकालने का ऐलान कर दिया है। ब्रज मंडल यात्रा पर सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal) का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम ने कहा ब्रज मंडल यात्रा की इजाज़त नहीं दी गई है। ब्रजमंडल यात्रा (Shobha Yatra) निकालने का ऐलान 28 अगस्त के लिए किया गया है, लेकिन प्रशासन ने शोभा यात्रा निकालने से पूरी तरह से इंकार कर दिया है. इसके बाद से पूरा प्रशासन अलर्ट पर है साथ ही किसी भी सूरत में इस शोभा यात्रा को नहीं निकलने देने के लिए कमर कस ली है।

ब्रजमंडल यात्रा निकालने के ऐलान के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। तनाव को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए हैं और नूंह में आज रात 12 बजे से 29 अगस्त रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं।

नूंह की ब्रज मंडल यात्रा पर सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal) ने कहा ब्रज मंडल यात्रा (Braj Mandal Yatra) की अनुमति नहीं की अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि सावन का महीना है सभी लोगों की श्रद्धा है इसलिए मंदिरों में जलाभिषेक करने की अनुमति रहेगी। सीएम ने कहा सभी लोग अपने-अपने स्थानीय मंदिरों में जलाभिषेक कर सकेंगे । सीएम ने कहा पिछले दिनों नूहं में जो घटनाक्रम हुआ है इसके चलते कानून व्यवस्था के लिहाज से यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

नूंह शोभा यात्रा पर भाकियू नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने बड़ा बयान दिया है। टिकैत ने कहा है कि विपक्ष तानाशाह को जन्म दे रहा है। उन्होंने मुसलमानों को भारतीय हिंदू बताया है. साथ ही शोभा यात्रा पर एक चेतावनी भी दी है कि अगर शोभायात्रा निकली तो उनकी ट्रैक्टर रैली भी निकलेगी और पंचायत भी होगी।

जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को अपना स्टेशन नहीं छोड़ने के आदेश दे दिए गए हैं। इसके अलावा अलग-अलग इलाकों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं। नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने दो टूक कह दिया है कि इलाके में हर हाल में अमन – शांति को कायम रखा जाएगा।

नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया, ‘हमने ब्रज मंडल यात्रा ( शोभा यात्रा) की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। फिर भी, कुछ ने कहा है कि वे यात्रा आयोजित करेंगे।’ नूंह प्रशासन ने किसी भी तरह की हिंसा और अनहोनी से बचने के लिए 25 से 29 अगस्त तक इंटरनेट सर्विस और बल्क एसएमएस पर रोक लगा दी है। इस दौरान सिर्फ सर्विस कॉल चालू रहेगी।

गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) ने ट्वीट करते हुए कहा, ’28 अगस्त को जिला नूंह में प्रस्तावित बृज मंडल यात्रा को जिला प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दी गई है। अतः गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) की सभी गुरुग्राम (Gurugram) वासियों से अपील है कि इस यात्रा में सम्मिलित होने हेतु ना जाएं।

हरियाणा के मेवात-नूंह में पिछले महीने की आखिरी तारीख यानी 31 जुलाई को हिंदू संगठनों ने शोभा यात्रा निकाली गई थी। इस दौरान हिंसा हो गई थी।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here