झारखंड के CM चंपई सोरेन को सीएम पद से हटाए जाने पर हिमंत बिस्वा ने दिया बड़ा बयान

0
12

अभी तो बेल पर हेमंत सोरेन बाहर हैं, लेकिन कुर्सी इतना प्यारी है कि वह तत्काल उस पर बैठने के लिए व्याकुल हो रहे हैं।

~Tanu

नई दिल्ली, (शाह टाइम्स)। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड के CM चंपई सोरेन को सीएम पद से हटाए जाने पर बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि झारखंड के लोग इसका जवाब देंगे।

CM हिमंत बिस्वा सरमा ने पोस्ट में क्या लिखा?

दरअसल असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “झारखंड में जेएमएम (JMM) और Congress पार्टी द्वारा एक वरिष्ठ आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री पद से हटाना बेहद दुखद है। मुझे यकीन है कि झारखंड के लोग इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करेंगे और इसे दृढ़ता से खारिज करेंगे।

कुर्सी उस पर बैठने के लिए हैं व्याकुल?

आपको बता दें कि BJP नेता और बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को लेकर कहा था कि कुर्सी और सत्ता की बेचैनी है। अभी तो बेल पर हेमंत सोरेन बाहर हैं, लेकिन कुर्सी इतना प्यारी है कि वह तत्काल उस पर बैठने के लिए व्याकुल हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here