हिजबुल्लाह का इजरायल पर बेहद खौफ़नाक हमला, 4 सैनिकों की मौत और 70 गंभीर ज़ख्मी 

हमले की जिम्मेदारी लेते हुए हिजबुल्लाह ने बयान जारी कर कहा कि हमने गोलानी ब्रिगेड कैंप पर कई ड्रोन दागे। आपको बता दें कि गोलानी ब्रिगेड दरअसल इजरायली सेना की पांच पैदल सेना ब्रिगेड में से एक है।

 Tel Aviv ,(Shah Times) ।  हिजबुल्लाह ने इतवार रात इजरायल पर बेहद खौफ़नाक ड्रोन हमला किया। हिजबुल्लाह ने इजरायल के बिनयामिना सैन्य अड्डे को निशाना बनाया है। 

इजरायली सेना के मुताबिक, हमले में उसके चार सैनिकों की जान चली गई है। करीब 70 सैनिक गंभीर ज़ख्मी हैं। इन सभी को हेलीकॉप्टर की मदद से अस्पताल ले जाया गया है। इजरायली सेना ने सैनिकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है।

हिजबुल्लाह ने बिन्यामीना में एक सैन्य अड्डे पर हमला किया। इजरायल पर हिजबुल्लाह का यह हमला अब तक का सबसे घातक हमला माना जा रहा है। इजरायल में हुए इस हमले में अब तक 70 लोग घायल हो चुके हैं, जिनमें से कई की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

हिजबुल्लाह ने इजरायल के शहर हाइफा को निशाना बनाकर करीब 25 रॉकेट और मिसाइलें दागीं। उत्तरी इजराइल में रात भर धमाके और सायरन की आवाजें सुनाई दीं

इतवार रात उत्तरी इजराइल में धमाके सुनाई दिए। हिजबुल्लाह ने 7 अक्टूबर 2023 के बाद से इजराइल पर सबसे बड़ा हमला किया है। हिजबुल्लाह का कहना है कि उन्होंने बिनयामीना में इजराइली सेना के गोलानी ब्रिगेड कैंप पर हमला किया है।

इजरायली सेना आईडीएफ का कहना है कि हिजबुल्लाह स्कूल और यूएन बिल्डिंग के आसपास रॉकेट दाग रहा है। 6 अक्टूबर को हिजबुल्लाह ने एक स्कूल से 25 मीटर की दूरी पर भी रॉकेट दागे। इसी तरह यूएन बिल्डिंग से 200 मीटर की दूरी पर रॉकेट दागे गए, जिसमें आईडीएफ के दो सैनिक मारे गए। अपने लोगों और सैनिकों पर इस तरह के हमलों को रोकने के लिए आईडीएफ को दक्षिणी लेबनान में ऑपरेशन जारी रखना होगा।

हमले की जिम्मेदारी लेते हुए हिजबुल्लाह ने बयान जारी कर कहा कि हमने गोलानी ब्रिगेड कैंप पर कई ड्रोन दागे। आपको बता दें कि गोलानी ब्रिगेड दरअसल इजरायली सेना की पांच पैदल सेना ब्रिगेड में से एक है।

इससे पहले हिजबुल्लाह ने लेबनान से इजरायल पर पांच प्रोजेक्टाइल दागे थे, जिन्हें इजरायली सेना ने सफलतापूर्वक रोक दिया था। यह घटना सुबह 9 बजे अपर गैलिली, सेंट्रल गैलिली, वेस्टर्न गैलिली, हाइफा और कार्मेल इलाकों में हुई।

इजरायल ने 1 अक्टूबर को हिजबुल्लाह के खिलाफ दक्षिणी लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया था। इस युद्ध के दौरान दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हवाई और रॉकेट हमले भी कर रहे हैं। इजरायली हवाई हमलों में लेबनान में मरने वालों की संख्या 2,000 से ज्यादा हो गई है, लेकिन इसके बावजूद लेबनान में हिजबुल्लाह के लड़ाके इजरायली सैनिकों से भिड़ रहे हैं।

Hezbollah’s most horrific attack on Israel, 4 soldiers killed and 70 seriously injured

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here