झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आखिरकार जमानत मिल ही गई हैं।
~Tanu
नई दिल्ली, (शाह टाइम्स)। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन को हाई कोर्ट से शुक्रवार यानी की 28 जून को बड़ी राहत मिली हैं। दरअसल झारखंड हाई कोर्ट ने उन्हें जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दे दी हैं। आपको बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा JMM के नेता सोरेन को 31 जनवरी 2024 प्रवर्तन निदेशालय ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।
ED की हिरासत में ही दिया था पद से इस्तीफा
तब उन्होंने ED की हिरासत में ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और इसकी कमान करीबी चंपई सोरेन को सौंप दी थी। इसके बाद से उनकी पत्नी कल्पना सोरेन पार्टी का कामकाज देख रही हैं।
। आपको बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय ने जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद हेमंत सोरेन को जमानत दी हैं।।
जिससे अब झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले ही हेमंत सोरेन को जमानत मिलना पार्टी के लिए बड़ी राहत है।