अमेरिकी नौसैनिकों को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश

20 नौसैनिक लापता दुर्घटना के कारण सैन्य अभ्यास निलंबित

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया (Australia) में लगभग 20 अमेरिकी नौसैनिकों (US Marines) को ले जा रहा सैन्य हेलीकॉप्टर वी-22 ऑस्प्रे (Helicopter V-22 Osprey), उत्तरी ऑस्ट्रेलियाई (Northern Australian) शहर डार्विन (Darwin) के तट पर सैन्य अभ्यास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने रविवार को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

ब्रॉडकास्टर के मुताबिक हेलीकॉप्टर दुर्घटना 01:30 जीएमटी पर मेलविले द्वीप के पास हुई। दुर्घटना के बाद कुछ नौसैनिक लापता बताये गये हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सैन्य अभ्यास, में अमेरिका (USA), ऑस्ट्रेलिया (Australia), इंडोनेशिया (Indonesia), फिलीपींस (Philippines) और तिमोर-लेस्ते (Timor-leste) की सेना शामिल है। दुर्घटना के कारण अभ्यास को निलंबित कर दिया जाएगा।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here