LPG cylinder की कीमत में जबरदस्त कमी

नई दिल्ली,( Shah Times)। देश में एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder ) की कीमत में जबरदस्त कमी की गई है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1,856.50 रुपये रह गई है। इसमें 171.50 रुपये की कमी की गई है। पहले दिल्ली में इसकी कीमत 2,028 रुपये थी।

LPG के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार दूसरे महीने कमी की गई है। इस सिलेंडर का इस्तेमाल दुकानों में होता है। हालांकि घरों में इस्तेमाल होने वाले 19 किलो के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें अंतिम बार एक मार्च को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

दिल्ली में इसकी कीमत 1103.00 रुपये है। हाल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में भारी उतारचढ़ाव देखने को मिला है। मुंबई में अब 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1960.50 रुपये, कोलकाता में 1960.50 रुपये, मुंबई में 1808.50 रुपये और चेन्नई में 2021.50 रुपये रह गई है। इससे पहले अप्रैल में इसकी कीमत कोलकाता में 2132.00 रुपये, मुंबई में 1980.00 रुपये और चेन्नई में 2192.00 रुपये थी।

बता दें कि देश में हर महीने की पहली तरीख को गैस कंपनियां हर माह की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं। पेट्रोलियम और तेल कंपनियों ने इस साल मार्च में व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत में 350.50 प्रति यूनिट की दर से इजाफा हुआ था और घरेलू सिलेंडर की कीमत भी 50 रुपये प्रति की दर से बढ़ी थी।

इस साल एक जनवरी को भी व्यावसायिक सिलेंडर में 25 रुपये प्रति यूनिट की वृद्धि हुई थी। कमर्शियल सिलेंडर के दाम बीते साल सितंबर माह में आखिरी बार 91.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से घटे थे। इसके पहले पिछले वर्ष यानी 2022 में भी सिलेंडर के दाम में 36 रुपये प्रति यूनिट की दर से गिरावट आई थी। वहीं 6 जुलाई को व्यावसायिक सिलिंडर के दाम में 8.5 प्रति यूनिट की दर से कमी की गई थी।
Heavy reduction in the price of LPG cylinder

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here