जयपुर में हुई जमकर बारिश, जम्मू में ओले गिरे

अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान 4.6डिग्री तक गिरेगा,  लू से राहत मिलेगी
शाह टाइम्स ब्यूरो
नई दिल्ली। राजस्थान के जयपुर और सीकर समेत कई जिलों में बुधवार को जमकर बारिश( Rain) हुई। राजधानी जयपुर में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली। वहीं, जम्मू सिटी के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद ओले गिरे। एनसीआर दिल्ली में भी कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ पानी बरसा। अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर -पश्चिम भारत के हिस्सों में अधिकतम तापमान 4-6 डिग्री तक कम हो सकता है। आईएमडी की साइंटिस्ट सोमा सेन राॅय ने बताया कि नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते तापमान गिरेगा और लू चलनी कम होगी। मौसम विज्ञान केंद्र ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में आंधी-बारिश और ओले गिरने का आरेंज अलर्ट जारी किया है।

 

आईएमडी के साइंटिस्ट आरके जेनामणि ने बताया कि अगले 2-3 दिनों में पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं, पूर्वी भारत में आंध्ी-तूपफान आ सकते हैं। जयपुर में बुधवार दोपहर करीब दो बजे तूफानी हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ, जो शाम 4 बजे तक जारी रहा। बारिश के चलते दिन का तापमान 34 डिग्री से गिरकर 17 डिग्री पर आ गया। उत्तर भारत में एक्टिव हुए नए वेदर सिस्टम और पाकिस्तान-पंजाब सीमा में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से भारी बारिश हो रही है। बुध्वार सुबह पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में भी बारिश हुई। 25 मई को उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान ओले भी गिर सकते हैं। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को मैक्सिमम तापमान 35 डिग्री तक आ सकता है। ये 30 जून तक जारी रहेगा। दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार चला गया था।

 

 

असम, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम और मेघालय में 26 मई तक बारिश का अनुमान है। कई इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है। बिहार के कई इलाकों में 24-25 मई के दौरान भारी बारिश हो सकती है।   मध्य और पश्चिम भारत में 24 घंटे बाद तापमान में 2-4 डिग्री की कमी आएगी। देश के बाकी हिस्सों में अगले 5 दिनों में तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here