Report by- Mohd Shahnazar
देहरादून। उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में मानसून (monsoon)अभी बने रहने के आसार है, प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश (Rain) के कारण 400 सौ से अधिक सड़के अभी भी बंद पड़ी हुई है, वही, मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center)देहरादून (Dehradun)ने एक बार फिर उत्तराखंड(Uttarakhand) में बारिश (Rain) को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग(weather department) ने 21 और 22 अगस्त तक प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश (Rain)की आशंका जताई है।
मौसम विभाग (weather department)की मानें तो आज 19 अगस्त और कल 20 अगस्त को उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में बारिश की एक्टिविटी कम ही देखने को मिलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र(Meteorological Center) देहरादून की तरफ से जो पूर्वानुमान जारी किया गया है, उसके मुताबिक 20 अगस्त को उत्तराखंड(Uttarakhand) के कुछ जिलों में जैसे देहरादून(Dehradun), नैनीताल (Nainital) और बागेश्वर (Bageshwar) में भारी बारिश के आसार हैं, जबकि 21 अगस्त को कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। देहरादून, पौड़ी(Pauri), नैनीताल, चंपावत(Champawat) और बागेश्वर जिलों में 21 अगस्त को भारी से भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इसी तरह हरिद्वार(Haridwar), पिथौरागढ़, चमोली और टिहरी जिलों को भी मौसम विभाग ने अलर्ट पर रखा है।
शाह टाइम्स की ताज़ा खबरों और ई – पेपर के लिए लॉगिन करें