विदेशी मुद्रा भंडार 2.164अरब डॉलर घटकर 584.23 अरब डॉलर पर
मुंबई , ( Shah Times) । विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, स्वर्ण और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में कमी आने से 21अकं अप्रैल को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.164 अरब डॉलर घटकर 584.23 अरब डॉलर पर आ गया जबकि इसके पिछले सप्ताह यह 1.7 अरब डॉलर बढ़कर 586.4 अरब डॉलर पर रहा था।
रिजर्व बैंक की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, 21 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 2.12 अरब डॉलर की गिरावट लेकर 514.5 अरब डॉलर रह गयी। इसी तरह इस अवधि में स्वर्ण भंडार 2. करोड़ डॉलर कम होकर 46.2 अरब डॉलर पर रहा।
आलोच्य सप्ताह विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) में 1.9 करोड़ डॉलर बढ़ोतरी हुई और यह बढ़कर 18.43 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं, इस अवधि में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 1.4 करोड़ डॉलर की गिरावट लेकर 5.2 अरब डॉलर रह गई।
India’s foreign exchange reserves decreased by $ 2.164 billion to $ 584.23 billion